Noida News : जनपद में जी-20 की मेजबानी के मददेनजर नोएडा प्राधिकरण ने सौंदर्यीकरण की तैयारी तेज करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में सीईओ रितु माहेश्वरी ने उद्यान विभाग के अफसरों को समीक्षा बैठक में कई निर्देश दिये हैं।
सीईओ ने कहा कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सौंदर्यीकरण हेतु गठित अनुबंध को शीघ्र अमली जामा पहनाया जाए। एक्सप्रेस-वे के प्रवेश व निकास पर सौंदर्यीकरण योजना को अविलंब लागू किया जाए। सिविल विभाग द्वारा बनाये प्लांटर में शीघ्र पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि ओखला बैराज पर गमले लगाए जाएं। महामाया फ्लाईओवर के समीप स्थापित बनारस घाट, सारनाथ स्तूप के समीप क्षेत्र को और अधिक सौंदर्यीकृत किया जाए।
सेक्टर-94-95 के बीच निर्मित अंडरपास एवं बोटेनिकल गार्डन के नजदीक के स्थलों पर उद्यानिक सौंदर्यीकरण किया जाए। सेक्टर-44/45 की ओर महामाया फ्लाईओवर पर चढ़ते हुए एवं सेक्टर-37 की ओर यू-टर्न करते हुए निर्मित गोल चक्कर का उद्यानिक सौंदर्यीकरण किया जाए।.
इस मौके पर एसीईओ मानवेन्द्र सिंह, ओएसडी वंदना त्रिपाठी, उद्यान विभाग के निदेशक, उपमहाप्रबंधक तथा तीनों उपनिदेशक मौजूद थे।