– अंजना भागी
Noida News : नोएडा। देखो न बारिश आई थी, आकर चली भी गई थी। हमने हरियाली तीज, सावन के मल्हार, झूले सब झूल लिए थे। बड़े मजे की कट रही थी। हम तो अब दिवाली की तैयारी में थे। कितने गिफ्ट देने हैं और कितने गिफ्ट कहां-कहां से आयेंगे। पर, इस बेमौसम बरसात ने सब किए कराये पर लानत भेज दी। अब फिर हम किस किस को जवाब देंगे कि हम कितने काम के बोझ के तले मारे हैं। अच्छी खासी बला टली थी कि अब हम भी क्या करें। अथॉरिटी पर काम का हद से ज्यादा बोझ है। लगभग 3700 कर्मचारियों की जगह अब आठ या नौ सौ कर्मचारी रह गए हैं। नयी नियुक्तियां होती नहीं। और, होंगी भी क्यों, ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की तरह पता नहीं, नोएडा अथॉरिटी के मुलाजिमों के रिश्तेदार जान पहचान के लोग अभी खाली भी हैं के नहीं। फिर भी भैया ये तो बच लिए, पर अब आरडब्ल्यूए क्या करे।
Noida News :
सेक्टर-99 के विनोद चौधरी कहते हैं कि अब देखो न सेक्टर 99 का हाल। नाले-नालियां गाद से भरे पड़े हैं। सड़कें अपने आप बन गईं गंदे पानी के पूल। अब किस किस को समझायें कि भैया हम किधर को जाएं। सबको सब बात की खबर है। बस दीख नहीं रहा था अब देख भी लो।
सेक्टर-82 निवासी योगेश शर्मा कहते हैं, देखिये न कल पूरे दिन की बारिश से सेक्टर 108 की सड़कों और नालियों में भी क्या जुगलबंदी हुई। दोनों मिलजुल कर एक हो गए। अब अगर किसी का पैर सड़क की जगह नाली में चला जाये तो भैये एक ही सलाह है खुद ही सूझबूझ से चलें।
Noida News :
आपको क्या लगता है स्वर्णिम विहार की अध्यक्षा उर्मिला शर्मा ने कम खबर की। खूब शोर मचाया। हर बार यही जवाब, आएंगे आएंगे आएंगे। जनाब, आखिर कब तक बतायेंगे कि आप कब तक आएंगे। बादल ही मुंह चिढ़ाने दोबारा आ लिए।
सेक्टर-82 पॉकेट-7 के अध्यक्ष एनके सोलंकी लगभग 2001 से आज तक नालियों की सफाई को लेकर निवेदन कर रहे हैं। आप खुद ही तस्वीर को जरा ध्यान से देख लें पानी कहीं तो जाएगा। रुकेगा तो है नहीं, सो फ्लैटों की नीवों में ही जा रहा है दनादन। आप भी देखो और हम भी देखें तमाशा ये कितना खतरनाक है। प्राधिकरण तो जानता ही है न जिसने ठेके पर बनवाए थे ये फ्लैट।
Noida News :
सेक्टर-82 एचआईजी फ्लैट के अध्यक्ष्ज्ञ सुरेंद्र कुमार भी तो यही कह रहे हैं। वे तो यूं भी खफा हैं कि सफाई ठेकेदार को तो किसी का भी डर नहीं। वो तो फोनरवा को भी मजाक में ही ले रहा है। अब यदि नालियों का पानी सीवर में डाला तो फिर हमें कुछ न कहना। सफाई ठेकेदार ही जानेगा तब भी।
सेक्टर-82 उद्योग विहार के चौरसिया अजय भी कुछ सही ही कह रहे हैं कि उद्योग विहार सैक्टर 82 में रोड साइड की नालियां बंद होने के कारण सीढ़ियों के पास में बारिश का पानी भर गया है। अगर नालियां खुल जाएं तो पानी का आवागमन शुरू हो जाएगा और जलभराव की समस्या का समाधान भी।
Noida News :
सेक्टर-82 उद्योग विहार के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा के अनुसार लगातार बारिश में पानी की निकासी की उचित व्यवस्था ना होने के कारण पूरी सोसाइटी जलमग्न है। यहां तक कि वर्षा का जल बिजली के पैनल बॉक्स तक पहुंच गया है। कोई दुर्घटना न हो जाये, इसलिय बिजली की सप्लाई तक रोकनी पड़ी। पूरी सोसाइटी अंधेरे में डूब गई थी कल रात।
लेकिन, ये भी सच है कि फोनरवा हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठी जैसे आप, वे भी लगातार विभागों को फोन कर रहे हैं। और, अथॉरिटी भी बारिश में आपके घरों के आसपास जहां ज्यादा ही बुरा हाल है की नालियां खुलवाने को संज्ञान ले रही है। बात चाहे अब मेरे संस्कारों तक पहुंचे या आसमान तक, फिर भी सच तो यही है न कि ये जो बारिश लौट लौट कर आ रही है न सबका कलेजा जला रही है। अब इससे ज्यादा क्या कहूं?