Monday, 13 January 2025

NOIDA SUCIDE: भाई मैं फौजी नहीं बन पाया तुम जरूर बनना

NOIDA SUCIDE: नोएडा। सेना की परीक्षा में फेल होने पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।…

NOIDA SUCIDE: भाई मैं फौजी नहीं बन पाया तुम जरूर बनना

NOIDA SUCIDE: नोएडा। सेना की परीक्षा में फेल होने पर एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिखा जिसमें उसने कहा कि भाई मैं फौजी नहीं बन पाया लेकिन तुम जरूर बनना और बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखना। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

NOIDA SUCIDE

मूल रूप से अलीगढ़ निवासी दीपू अपने छोटे भाई अमन व बुआ के लड़के अंशु के साथ बरौला गांव में विकास शर्मा के मकान में किराए पर रह रहा था। दीपू व उसके भाई नोएडा में रहकर फौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे। दीपू ने हाल ही में सेना में भर्ती की परीक्षा दी थी। गत 30 जनवरी को परीक्षा परिणाम आया जिसमें वह फेल हो गया था। फेल होने के बाद से ही दीपू लगातार अवसाद में चल रहा था। सोमवार दोपहर को दीपू का भाई अमन व अंशु बाहर गए हुए थे। इस दौरान दीपू ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शाम के समय जब अमन व अंशु कमरे पर पहुंचे तो उन्हें दीपू फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 49 पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में दीपू ने भाई अमन को संबोधित करते हुए लिखा है कि मैं फौजी बनना चाहता था लेकिन बन नहीं पाया। भाई तुम मेहनत करके फौज में जरूर भर्ती होना। रिजल्ट आने के बाद से नींद नहीं आ रही है और मानसिक रूप से परेशान हूं। दीपू ने आगे लिखा कि अमन तुम मम्मी-पापा का ध्यान रखना। मैं ऊपर से तुम्हें फौजी बनते हुए देखकर खुश होऊंगा। दीपू के आत्महत्या करने की जानकारी मिलने पर उसके पैतृक गांव अलीगढ़ से भी परिजन नोएडा आ गए हैं और उनका रो-रो कर बुरा हाल है।

National News : तीन तलाक पर कानून बनने के बाद अब बच्चों की खतना के खिलाफ बुलंद हुई आवाज

Related Post