Aaj ka Samachar : चेतना मंच के सभी सुधी पाठकों को गुरुवार की प्यारभरी गुड़ मॉर्निंग। आपका दिन मंगलमय हो, आप स्वस्थ रहे और मस्त रहे। आज पूरे देश में दशहरा पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। चेतना मंच की इस खास पेशकश में हम आज की नोएडा और ग्रेटर नोएडा की ताजा खबरों से अवगत कराएंगे। इन चुनिंदा 10 खबरों में हम आपको बताएंगे कि आज आपके लिए कौन सी खबर काम की रहने वाली है। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा की राजनीतिक, सामाजिक और अपराधिक दृष्टि से महत्वपूर्ण खबरों पर भी हम यहां नजर डालेंगे।
Samachar : 10 बड़ी खबरें
1. महिलाओं का दु:ख-दर्द सुनेंगी महिला पुलिसकर्मी, नहीं होगी समस्या
गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने महिलाओं के प्रति अपराध को जीरो टोलरेंस करार दिया है। नोएडा की पुलिस कमिश्नर का साफ मत है कि महिलाओं के विरूद्ध होने वाले अपराध सबसे घृणित की श्रेणी में आते हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नरी क्षेत्र (गौतमबुद्धनगर जिले) में अब महिलाओं का दु:ख-दर्द सुनने के लिए महिला पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पूरी खबर पढ़े
2. बिजली विभाग का अनोखा फरमान, पैसे दो तो मिलेगी बिजली
नोएडा के बिजली विभाग ने एक अनोखा फरमान जारी किया है। यह फरमान किसी आम व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि हजारों मरीजों की जान बचाने वाले सरकारी अस्पताल के खिलाफ है। नोएडा शहर के सेक्टर-39 में स्थित सरकारी विभाग के अधिकारियों को नोएडा के बिजली विभाग ने साढ़े चार करोड़ रूपए जमा करने का फरमान सुनाया है। पूरी खबर पढ़े
3. नोएडा में बहन के घर आ रहे व्यवसायी के बेटे का ड्राइवर ने किया अपहरण
फरीदाबाद से नोएडा अपनी बहन के घर टीका कराने के लिए नोएडा आ रहे एक व्यवसायी के बेटे का अपहरण उसी के कार ड्राइवर ने अपने साथी की मदद से कर लिया। हालांकि कारोबारी के बेटे को पुलिस ने उसी की कार की डिग्गी से बरामद कर लिया और कार ड्राइवर व उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी खबर पढ़े
4. सावधान: जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाना है तो 60 दिन में कर दें पूरा भुगतान
जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। खबर यह है कि यदि 60 दिन में पूरा भुगतान नहीं किया तो आपके प्लॉट का आवंटन रद्द हो जाएगा। आवंटन रद्द हो जाने पर जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाएगा। पूरी खबर पढ़े
5. नोएडा समेत पूरे एनसीआर में भी लग सकता है पटाखों पर प्रतिबंध !
दिल्ली एनसीआर में ठंड के साथ साथ वायु प्रदूषण भी बढ़ने लगता लगता है। ऐसे में दिवाली पर पटाखों और आतिशबाजी के बाद राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण लेवल भी बढ़ जाता है। इसे लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए एनसीआर से जुड़े शहरों में भी पटाखों पर प्रतिबंध लगाने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की है। उन्होंने कहा कि राजधानी में प्रदूषण के स्तर को तब तक कम नहीं किया जा सकता, जब तक उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में प्रदूषण के स्रोत बंद न हो। पूरी खबर पढ़े
6. देश का सबसे आधुनिक शहर बसेगा न्यू नोएडा के नाम से
नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा शहर से लगा हुआ न्यू नोएडा शहर भारत का सबसे आधुनिक शहर बनेगा। न्यू नोएडा को बसाने के लिए 2041 तक का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया है। न्यू नोएडा शहर में आवासीय भूखंड, आवासीय फ्लैट, औद्योगिक, व्यवसायिक तथा संस्थागत (इंस्टीट्यूशनल प्लाट) विकसित किए जाएंगे। न्यू नोएडा शहर के बसने से दादरी व सिकन्द्राबाद कस्बों का नक्शा भी बदल जाएगा। पूरी खबर पढ़े
7. नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा में किस्मत से नहीं हुनर के दम पर लगा पाएंगे फैक्ट्री
यदि आप नोएडा अथवा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में फैक्ट्री लगाना चाहते हैं तो आसानी से लगा सकते हैं। फैक्ट्री लगाने के लिए औद्योगिक भूखंड अब लॉटरी यानि ड्रॉ द्वारा नहीं मिलेगा। अब आपके हुनर, योग्यता तथा आर्थिक क्षमता के आधार पर आपको फैक्ट्री लगाने के लिए प्लॉट मिलेगा। पूरी खबर पढ़े
8. नोएडा का एक ऐसा पार्क जहां नक्षत्र, राशि व ग्रहों के आधार पर लगेंगे पेड़
नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-108 में एक ऐसा पार्क विकसित कर रहा है जहां पर नक्षत्र, राशि तथा ग्रहों के आधार पर पौधे लगाए जाएंगे। तारामंडल की थीम पर आधारित यह पार्क न सिर्फ नोएडा बल्कि प्रदेश व देश में भी आकर्षण का केन्द्र साबित होगा। इस पार्क में लोगों को नक्षत्रों तथा पौधों के बारे में जानकारी मिल सकेगी। यहां पर आगंतुकों के लिए पाथ-वे बनाया जाएगा। पूरी खबर पढ़े
9. नोएडा की सॉफ्टवेयर कंपनी पर साइबर अटैक करके मांगी फिरौती
साइबर ठगों ने अब बाकायदा फिरौती मांगनी शुरू कर दी है। नोएडा शहर में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी पर साइबर अटैक करके साइबर ठगों ने बाकायदा फिरौती की मांग की है। इस घटना से आईटी सेक्टर में हडक़ंप मच गया है। नोएडा पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज करके मामले की जांच IT सेल को सौंप दी है। पूरी खबर पढ़े
10. वायु प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें
बदले हुए मौसम एवं वायु प्रदूषण के चलते सांस संबंधी कई बीमारियां बच्चों एवं बूढ़ों के साथ-साथ हर उम्र वर्ग के लोगों को परेशान करने लगी है। आज के इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे डाइट के विषय में चर्चा करने वाले हैं, जिन्हें अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करके वायु प्रदूषण के प्रकोप से काफी हद तक बचा जा सकता है और ये घरेलू नुस्खे शरीर को डिटॉक्सिफाई करने के साथ-साथ इम्यून सिस्टम को भी मजबूत करेंगे। पूरी खबर पढ़े
चलते चलते
राशिफल 26 अक्टूबर 2023- व्यवसाय में किसे होगा लाभ, किसे होगा नुकसान जानें आज के राशिफल में
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।