Monday, 23 June 2025

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 23 मई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा…

नोएडा से जुड़ी हर बड़ी खबर, 23 मई के अखबारों से, एक साथ पढ़ें

Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 23 मई को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।

Noida News: समाचार अमर उजाला से

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “नोएडा रियल एस्टेट में बड़ा खुलासा, सीबीआई ने मांगे प्राधिकरणों से दस्तावेज” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्रों में रियल एस्टेट से जुड़ी बड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है। यहां बने 24 रियल एस्टेट प्रोजेक्ट्स की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद शुरू कर दी है। जांच का फोकस उन प्रोजेक्ट्स पर है जहां सबवेंशन स्कीम के तहत दिए गए होम लोन का दुरुपयोग हुआ और खरीदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

सबवेंशन स्कीम के तहत बैंक सीधे बिल्डरों को होम लोन की रकम देते थे और बिल्डर उस रकम पर ब्याज (प्री ईएमआई) तब तक भरते थे जब तक फ्लैट की पजेशन न मिल जाए, लेकिन कई मामलों में बिल्डरों ने ब्याज भरना बंद कर दिया और फ्लैट भी समय पर नहीं दिए। इसके कारण खरीदारों को बिना घर मिले ही ईएमआई चुकानी पड़ी।

सीबीआई ने पूरे मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे की विकास प्राधिकरणों से दस्तावेज मांगे हैं। नोएडा प्राधिकरण से सुपरटेक, लॉजिक्स, जेपी इंफ्राटेक जैसे बिल्डरों नौ प्रोजेक्ट्स की जानकारी मांगी गई है। ग्रेटर नोएडा  प्राधिकरण से 11 परियोजना के रिकॉर्ड मांगे गए हैं, जिनमें सुपरटेक, शुभकामना और एवीजे हाइट्स शामिल हैं। यमुना प्राधिकरण (यीडा) से चार परियोजना की जानकारी दी गई है। सीबीआई ने प्राधिकरणों से लेआउट प्लान, मंजूरी पत्र, बकाया राशि, रजिस्ट्री की स्थिति और बिल्डरों की पूरी जानकारी मांगी है।

Noida News:

अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “जाम में मामूली टक्कर पर कार चालक से दबंगों की मारपीट” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि आंधी और बारिश के बीच जाम में फंसी कार से मामूली टक्कर के बाद दो युवकों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। एक कार के हल्का सा छू जाने पर दूसरी गाड़ी में बैठे युवक बेकाबू हो गए और दूसरे चालक पर हमला कर दिया। उन्होंने पहले कार के शीशे जबरन नीचे कराने की कोशिश की, और फिर शीशा नहीं खोलने पर कार पर घूंसे बरसाने लगे। शीशा खुलने पर पीड़ित युवक फैज के साथ मारपीट की गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि जाम के बीच एक कार सड़क पर खड़ी है। दो युवक कार के शीशे खुलवाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे कार चालक डर गया, उसने शीशे नहीं खोले तो आरोपी कार के शीशे पर घूंसे बजाने लगे। वहीं, एक आरोपी बोनट पर चढ़ गया और सामने के शीशे पर लात-घूंसे मारने लगा। इसके बाद पीड़ित को बाहर निकालकर मारपीट भी की। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वीडियो देखने वाले लोगों ने इस दबंगई पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसीपी प्रवीण सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि जाम के दौरान कार आपस में थोड़ा सा टकरा गई थीं। इस बात पर दोनों में विवाद हो गया था। पीड़ित फैज की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Hindi News:

अमर उजाला ने 23 मई 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “कंपनी के सिस्टम को हैक कर 8 लाख रुपये उड़ाए, फाइनेंस कंपनी को मैसेज सेवा देने वाली नोएडा की कंपनी ने दर्ज करवाया केस” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि फाइनेंस कंपनी और उसके लिए मैसेज कराने वाली कंपनी के सिस्टम को हैक कर ग्राहकों के खाते में जाने वाली लोन की धनराशि *को गबन कर लिया गया। जालसाजों ने पहले तेलंगाना की एक फाइनेंस कंपनी का डेटा हैक किया फिर नोएडा सेक्टर-1 में चल रही कंपनी के सिस्टम को हैक कर करीब 8 लाख रुपये उड़ा लिए। इस संबंध तेलंगाना में केस दर्ज होने के बाद फाइनेंस कंपनी को मैसेज सेवा देने वाली कंपनी की तरफ से राहुल ने साइबर थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने तेलंगाना की एक फाइनेंस कंपनी के कस्टमर का डेटा हैक किया। यह डेटा लोन से जुड़ा हुआ था। लोन धनराशि को खाते में लाने के लिए ओटीपी की जरूरत होती है। इसके लिए हैकर्स ने फाइनेंस कंपनी के लिए मैसेज भेजने का काम करने वाली नोएडा की कंपनी के सिस्टम को हैक किया और कस्टमर तक जाने वाले ओटीपी का एक्सेस प्राप्त कर लिया।

प्राप्त ओटीपी के आधार पर करीब आठ लाख रुपये की लोन धनराशि को कंपनी के अकाउंट से अपने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। पुलिस ने आरोप के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक खाते जिनमें रुपये ट्रांसफर किए गए, उनके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

Noida News: समाचार दैनिक जागरण से

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 23 मई 2025 का प्रमुख समाचार “नोएडा यीडा की बड़ी कार्रवाई: 250 करोड़ की जमीन अतिक्रमण मुक्त” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण ने बृहस्पतिवार को अधिसूचित क्षेत्र के तहत अलीगढ़ जिले में अतिक्रमण के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने टप्पल क्षेत्र में 25 अवैध कालोनियों को ध्वस्त कर दिया। करीब 250 करोड़ की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई में अलीगढ़ प्रशासन व पुलिस की टीम शामिल थी।

अलीगढ़ जिले का टप्पल क्षेत्र यीडा में अधिसूचित है। इस क्षेत्र में प्राधिकरण की मल्टी माडल लाजिस्टिक पार्क योजना प्रस्तावित है। जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई चल रही है। बावजूद इसके कालोनी माफिया सक्रिय है। अवैध कालोनी काटकर लोगों को झांसा देकर भूखंड बेचे जा रहे हैं। प्राधिकरण ने टप्पल क्षेत्र में 25 अवैध कालोनी चिह्नित करते हुए बृहस्पतिवार को कार्रवाई की। ओएसडी शैलेंद्र सिंह की अगुवाई में उप‌जिलाधिकारी खैर, महाप्रबंधक प्रोजेक्ट व प्राधिकरण के मूलेख विभाग के अधिकारियों की टीम ने 15 बुलडोजर को मदद से अवैध कालोनी को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण की कार्रवाई से इलाके के लोगों में खलबली मच गई। सीईओ यीडा का कहना है कि 250 करोड़ रुपये कीमत की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है।

दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में प्रमुख समाचार “योगी सरकार की पहल रंग लाई, 14 हजार परिवारों को 10 साल बाद मिला अपने आशियाने का मालिकाना हक” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि दस वर्षों से अधिक समय तक अपने घर के मालिकाना हक के लिए भटकते हजारों फ्लैट खरीदारों को अब जाकर राहत मिली है। बिल्डरों द्वारा प्राधिकरणों का बकाया भुगतान न किए जाने के कारण इन परियोजनाओं को ओसी (ऑक्यूपेशन सर्टिफिकेट) और सीसी (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) नहीं मिल रहे थे, जिससे रजिस्ट्री अटक गई थी। खरीदारों ने अपनी पूरी जमा पूंजी लगाई, लेकिन रजिस्ट्री न होने के कारण वे अपने ही घर में किरायेदार की तरह रह रहे थे।

Noida News:

भारत-चीन के छात्रों की बढ़ी मुश्किलें, ट्रंप ने इंटरनेशनल स्टूडेंट प्रोग्राम पर लगाया ब्रेक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post