Sunday, 19 May 2024

बाज नहीं आ रहे नोएडा के बिल्डर व ठेकेदार, प्रदूषण फैलाने पर लगा 19 लाख का जुर्माना

नोएडा न्यूज लाइव। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बावजूद नोएडा…

बाज नहीं आ रहे नोएडा के बिल्डर व ठेकेदार, प्रदूषण फैलाने पर लगा 19 लाख का जुर्माना

नोएडा न्यूज लाइव। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रैप) लागू होने के बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बिल्डर व ठेकेदार बाज नहीं आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा लगातार की जा रही अपील का भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है, जिस कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा की आबो हवा लगातार खराब हो रही है। ग्रैप के नियमों को अनदेखा करने वाले बिल्डर व ठेकदारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने अब सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है। प्रदूषण फैलाने के 9 मामलों में 19 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

नोएडा न्यूज लाइव

आपको बता दें कि शनिवार को बिसरख में जस्ट क्वालिटी कंक्रीट आरएमसी प्लांट पर 7.05 लाख का जुर्माना लगाने के साथ ही प्लांट बंद करने की सिफारिश मुख्यालय से की गई है, जबकि नोएडा में आठ संस्थानों के खिलाफ 12.60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्कर्ष शर्मा ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण के दो ठेकेदारों पर सेक्टर-64 में पार्क की बाउंड्रीवाल के निर्माण, सेक्टर-67 में हल्दीराम के सामने नाला निर्माण में प्रदूषण फैलाने के लिए जुर्माना की कार्रवाई में शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-128 में महागुन मैनोरिएल ग्रुप हाउसिंग, जेएमसी प्रोजेक्ट के कल्पतरू विस्टा प्रोजेक्ट पर भी जुर्माना लगाया गया है। सेक्टर-65 में भूखंड सी-108, सेक्टर-40 में ई-24, सेक्टर-64 में बी-120, सेक्टर-67 में बी-127 भूखंड पर भी बिल्डिंग मेटेरियल खुले में पड़े होने पर जुर्माना लगाया गया है।

ग्रेटर नोएडा देश सबसे अधिक प्रदूषित शहर

शनिवार को ग्रेटर नोएडा देश का सबसे अधिक और नोएडा एनसीआर का दूसरा सबसे अधिक प्रदूषित शहर रहा। ग्रेनो में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 292 दर्ज किया गया। जबकि नोएडा में इसका स्तर 250 रिकॉर्ड किया गया।

नोएडा प्राधिकरण ने भी प्रदूषण फैलाने पर छह के खिलाफ 3.40 लाख रुपये जुर्माना की कार्रवाई की है। इसके अलावा शहर के अलग-अलग इलाकों में पानी का छिड़काव भी नोएडा प्राधिकरण ने कराया। सड़कों की मैकेनिकल स्वीपिंग, मलबा उठाने, 18 टैंकर्स से पेड़ों को धोने का काम भी किया गया। 38 एंटी स्मॉग गन का उपयोग कर हवा में मौजूद धूल के कणों को भी हटाने के लिए किया जा रहा है।

नोएडा में फर्जी फर्म खोलकर लगाया डेढ़ करोड़ रुपये का चूना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post