नोएडा न्यूज लाइव। उत्तर प्रदेश का हाईटेक सिटी नोएडा साइबर ठगों का गढ़ बन चुका है। यहां पर बैठे साइबर ठग न केवल नोएडा में रहने वाले बल्कि नोएडा से बाहर और विदेशों में रह रहे लोगों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें साइबर ठगों ने कनाड़ा में पढ़ाई कर रहे एक छात्र आठ लाख रुपये की ठगी कर ली है। नोएडा के साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है।
नोएडा न्यूज लाइव
जानकारी के अनुसार, नोएडा के सेक्टर-128 स्थित एक सोसायटी में रहने वाले मोक्ष स्वरूप ने नोएडा के साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। मोक्ष स्वरुप ने एफआईआर में कहा है कि वह कनाडा के एक कॉलेज से ग्रेजुएट कर रहे हैं। और फिलहाल वह छुट्टी पर अपने घर आया हुआ है। कुछ दिन पहले उसके भारतीय नंबर पर एक मैसेज आया और निवेश कर कमाई का लालच दिया गया। इसके बाद उन्हें एक टेलीग्राम ग्रुप से जोड़ा गया और पहली बार में 1.85 लाख रुपये का निवेश कराया।
इसके बाद तीन बार में कुल करीब 8 लाख रुपये ट्रांसफर कराए। इतने निवेश करने के बाद जब उन्होंने लाभांश की मांग की तो टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया गया। इसके बाद ठगी की आशंका हुई और उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत की।
निवेश के नाम पर साइबर ठगों द्वारा की गई ठगी का यह पहला मामला नहीं है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा के कई लोगों को पहले भी निवेश के नाम पर लाखों रुपये की ठगी साइबर ठगों द्वारा की जा चुकी है।
आज का समाचार 27 अक्टूबर 2023 : नोएडा में सुबह की सैर पड़ रही भारी, 5 और डॉटा सेंटर की स्कीम लांच
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।