Tuesday, 14 January 2025

Candle March For Manipur: नोएडा से उठी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग, प्रदर्शन करके PM मोदी से पूछे सवाल

  Candle March For Manipur     सार Candle March For Manipur मणिपुर में हुई घिनौनी घटना के बाद पूरे देश…

Candle March For Manipur: नोएडा से उठी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग, प्रदर्शन करके PM मोदी से पूछे सवाल

 

Candle March For Manipur     सार

Candle March For Manipur मणिपुर में हुई घिनौनी घटना के बाद पूरे देश से ही मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग उठ रही है । अब नोएडा के नागरिकों ने भी इस माँग के समर्थन में पूरे देश के सुर में सुर मिलाया है ।नोएडा में बाक़ायदा प्रदर्शन करके नागरिकों ने PM मोदी से सवाल पूछे हैं ।

विस्तार

Candle March For Manipur आपको बता दें कि सामाजिक कार्यकर्ता व नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार तंवर के नेतृत्व में मणिपुर की निंदनीय घटनाओ को लेकर एक दिवसीय उपवास व कंडेल मार्च निकाला गया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर ने कहा कि मणिपुर में खुंखार दरिंदों का झुंड आदिवासी लड़कियों को सरेआम नंगा घुमा रहा हैं.  मणिपुर की इस दर्दनाक घटना ने लोगो के दिलो को झकझोर कर रख दिया है। हम राष्ट्रपति जी से माँग करते है कि मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन लागू करके वहाँ के हालात सामान्य किये जाए और शांति व्यवस्था बनाई जाए । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केवल भाषण और रेडियो पर मन की बात और फैशन करने से तनिक भी फुर्सत नहीं । पिछले दस सालों में भीड़ तंत्र का उत्साहवर्धन हुआ है, अपराधी भीड़ को फूल मालाएँ पहनाई जा रही है । इस कारण अपराधियों के झुण्ड मणिपुर जैसे घिनौने अपराध को अन्जाम देते हैं ।

मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन की माँग

Candle March For Manipur

मौन व कैणडल मार्च के इस मौके पर कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रामकुमार तंवर,प्रदेश सचिव मुकेश यादव, एआईसीसी सदस्य व युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर,महानगर उपाध्यक्ष हरेन्द्र शर्मा,पीसीसी सदस्य रिज़वान चौधरी,पीसीसी सदस्य सोनू प्रधान,पीसीसी सदस्य यतेन्द्र शर्मा,अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष जावेद ख़ान,उदय नागर,सलोनी सोलंकी,उषा शर्मा,महासचिव जितेन्द्र चौधरी,शाहिद सिद्दीक़ी,जिशन चौधरी,मधुराज,विक्रम शेट्टी,डॉ सीमा,किरण,रामभरोसे शर्मा,हेमचंद नागर,शेखर अग्रवाल,नील जाट,अभय राणा,राजेंद्र भारद्वाज,सैयद मुनीर अकबर, चौधरी नरेन्द्र सिंह,सुजात अली,रवि वर्मा,राम किशन, पुष्पेन्द्र सिंह,मोहम्मद शादिक सैफी, राजिन्द्र सागर, राजेन्द्र सिंह बाल्मीकि अदनान एडवोकेट, फारूक अल्वी, कमलेश बाल्मीकि, रामपाल शर्मा,आरिफ़ कुरैशी आदि लोग मौजूद थे।

Noida News Today: महिला सुरक्षा के लिए मिली 58 स्कूटी गायब, RTI से हुआ खुलासा

Related Post