Monday, 13 January 2025

Noida Carnival में उमड़ी भीड़, सस्ते एवं गुणवत्ता वाली वस्तुओं की भरमार

Noida Carnival:  सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में क्रिसमस एवं न्यू ईयर कार्निवल में खासा भीड़ रही। छुट्टी वाले दिन…

Noida Carnival में उमड़ी भीड़, सस्ते एवं गुणवत्ता वाली वस्तुओं की भरमार

Noida Carnival:  सेक्टर 21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में क्रिसमस एवं न्यू ईयर कार्निवल में खासा भीड़ रही। छुट्टी वाले दिन तमाम लोग पूरे परिवार के साथ कार्निवल में पहुंचे और सामानों की खरीद- फरोख्त की। बच्चों ने वाटर पार्क में जमकर मस्ती की।

Noida Carnival

गौरतलब है कि कोरोना आपदा के बाद यह पहला शानदार और बड़े कार्निवल का आयोजन किया गया है। कार्निवल में प्रवेश के लिए बनाया गया डिजनी वर्ल्ड प्रवेश द्वार सभी आने वालों का मन मोह लेता है। उदासीन हुए लोगों के लिए इस कार्निवल में मनोरंजन एवं खाने-पीने के आकर्षक स्टाल लगाए हुए हैं। स्टॉलों पर पहुंच कर नोएडा शहर के लोग भरपूर आनंद ले रहे हैं और सस्ते व गुणवत्ता वाले सामानों की जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। कार्निवल में डेढ़ सौ से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं।

इसके अलावा उच्च स्तर के ड्रैगन झूले एवं डायनासोर पार्क, वाटर पार्क मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। कार्निवल के मैनेजर रविशंकर ने बताया कि यहां पर साफ सफाई का विशेष प्रबंध किया गया है। बच्चों के लिये वाटर पार्क एंवं मिनी कार रेसिंग कोट अपनी ओर आकर्षित करता है। तीन दर्जन से अधिक लगे फास्ट फूड के स्टाल आने वाले लोगों को दुविधा में डाल देते है। प्रवेश के लिए कम दर पर टिकट रखी गई है। कार्निवल में पूरे भारत से शिल्पकार आए हुए हैं जो अपनी वस्तुओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। मौजूद दुकानदारों मेें ग्राहकों की संख्या ठीक मिलने पर उत्साह बना हुआ है।

Noida News: नोएडा-ग्रेट नोएडा में 1.5 लाख करोड़ निवेश के प्रयास तेज

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post