Sunday, 19 May 2024

नशे के सौदागरों का बड़ा खेल, ई-कॉमर्स कंपनी की आड़ में कॉलेजों में ड्रग्स की सप्लाई

विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को नशा देकर उनकी जड़ों को खोखला करने का धंधा

नशे के सौदागरों का बड़ा खेल, ई-कॉमर्स कंपनी की आड़ में कॉलेजों में ड्रग्स की सप्लाई

Drug Racket Busts In Noida :  नोएडा-ग्रेटर नोएडा में स्थित देश के के जाने-माने विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को नशा देकर उनकी जड़ों को खोखला करने का धंधा बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है। नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के सौदागरों के एक बड़े खेल का खुलासा करते हुए प्रसिद्ध ई-कॉमर्स डिलीवरी कंपनी की आड़ में गांजा,चरस सप्लाई करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बीबीए की छात्रा सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से गांजा, चरस, कार, बाइक वह फ्लिपकार्ट के पैकिंग लिफाफे बरामद हुए है।

गिरोह का सरगना फरार है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है

ग्रेटर नोएडा जॉन के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि बीती रात्रि ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस को सूचना मिली कि नोएडा- ग्रेटर नोएडा के नामी कॉलेजों में ड्रग्स की सप्लाई करने वाले नशे के सौदागर अल्फा गोल चक्कर पर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने गोल चक्कर के पास अपना जाल बिछा दिया और वाहनों की चेकिंग करने लगे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक वर्ना कार तथा बाइक को जांच के लिए रोका। इस दौरान बाइक पर बैठा एक युवक पुलिस को देखकर भाग निकला। जबकि अन्य को पुलिस ने दबोच लिया कार की तलाशी लेने पर उसमें रखे प्लास्टिक के कट्टे से गांजा और एक अन्य पैकेट से चरस भी बरामद हुई।

Noida News In Hindi 

एडीसीपी ने बताया कि कार से 20 किलो गांजा व 400 ग्राम चरस बरामद हुई है

पुलिस ने कार व बाइक सवार चिंटू ठाकुर पुत्र गंगा सिंह, बिंदू उर्फ कालू पुत्र गंगा सिंह निवासी डिबाई बुलंदशहर, जयप्रकाश पुत्र रमाशंकर निवासी बलिया व वर्षा पुत्री नरेश निवासी सेक्टर ओमीक्रॉन-3 को गिरफ्तार किया जबकि मौके से भागने में कामयाब हुए आरोपी का नाम रिंकू उर्फ सेठ बताया जाता है।

विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को नशा देकर उनकी जड़ों को खोखला करने का धंधा

एडीसीपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वह फरार रिंकू उर्फ सेठ की मदद से शिलांग से गांजा लेकर आते हैं। इसके बाद वह फ्लिपकार्ट के माध्यम से गांजे की बुकिंग कर उसे पैकेट में रखकर नोएडा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की नामी यूनिवर्सिटी के छात्रों व कंपनियों के कर्मचारियों को गांजे की सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने बताया कि ऑर्डर कंफर्म हो जाने के बाद वह अपने मोबाइल पर लोकेशन मंगवा लेते थे। इसके बाद आरोपी वर्षा बाइक से ऑर्डर देने के लिए जाती थी। पुलिस व अन्य व्यक्ति को ड्रग्स के बारे में शक ना हो इसके लिए सप्लाई फ्लिपकार्ट की पैकिंग में रखकर की जाती थी। एडीसी पी बताएं कि फरार विकास चौहान तथा रिंकू उर्फ सेठ की तलाश की जा रही है।

Noida News In Hindi 
बता दें कि पूर्व में भी बड़े पैमाने पर नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स व नशे के सौदागर पकड़े जा चुके हैं। कमिश्नरेट पुलिस के कड़े रुक की वजह से ड्रग्स सप्लायरों ने भी अपनी रणनीति बदल ली है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ग्राहकों तक सप्लाई पहुंचने के लिए अब नशे के सौदागर ई-कॉमर्स कंपनी की आड़ ले रहे हैं।नोएडा-ग्रेटर नोएडा में ई-कॉमर्स कंपनी की आड़ में नशे की सप्लाई का यह पहला मामला प्रकाश में आया है।

बुझ गया महिला एडीशनल एसपी के घर का चिराग, जानें क्या हुआ

Related Post