Elvish Yadav case : चर्चित यूट्यूबर और ओटीटी 2 बिग बॉस के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। नोएडा के सेक्टर 51 में रेव पार्टी और सांपों के जहर को लेकर हुए स्टिंग आपरेशन वाला यह केस बेहद ही गंभीर केस बन गया है। ऐसे में खबर आई है कि दो ऑडियो क्लिप में रेव पार्टी और सांप का जहर सप्लाई करने का पूरा राज छिपा हुआ है। ऑडियो क्लिप में रेव पार्टी एजेंट राहुल यादव किसी से फोन पर बात कर रहा है और रेव पार्टी तथा नोएडा का नाम बार बार लिया जा रहा है।
Elvish Yadav case
क्या है ऑडियो में ?
आपको बता दें कि भाजपा की सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल्स फॉर एनिमल्स (PFA) ने सांपों की तस्करी करने वालों को पकड़वाने के लिए स्टिंग आपरेशन कराया था। इस बाबत वन विभाग की ओर से भी एक रिपोर्ट दर्ज कराई जा चुकी है, जबकि नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पीएफए पदाधिकारी की ओर से केस दर्ज कराया गया है।
अब इस मामले में ऑडियो क्लिप सामने आने की बात कही जा रही है। बताया जाता है कि कई दिनों से राहुल यादव नामक शख्स से पीएफए की टीम बातचीत कर रही थी। इसी बातचीत में पीएफए की टीम को सांप और सांप के जहर की तस्करी का सबूत मिला था। इस स्टिंग ऑपरेशन के दौरान राहुल ने कई बार एल्विश यादव की पार्टियों में जहर का इस्तेमाल होने का जिक्र किया।
पीएफए पदाधिकारी ने जब एल्विश यादव की पार्टी का जिक्र किया तो राहुल ने कहा- वो प्रोग्राम तो मैंने किया था, लेकिन मैं बंदों को छोड़कर वापस आ गया था। वहां पर विदेशी ही थे सारे, वो किसी विदेशी की बर्थ डे पार्टी थी. दिल्ली के छतरपुर में वो पार्टी की गई थी। राहुल ने इसे रेव पार्टी बताया और दावा किया कि वो ऐसे प्रोग्राम करने विदेश तक जाता है। ये काम वो 15 साल से कर रहा है। ऑडियो में राहुल ने कहा कि उसके पास कई तरह के कोबरा सांप भी हैं और इस तरह की पार्टी नोएडा में भी होती हैं। राहुल के मुताबिक ये पार्टीज एल्विश यादव की थी।
पीएफए ने एक और ऑडियो क्लिप पुलिस को दिया, जहां राहुल ने बताया कि कैसे एल्विश की पार्टीज में कोई चेकिंग नहीं की जाती है. राहुल ने कहा- दिल्ली में बहुत चेकिंग होती है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहना होता है। हमारे पास हर तरह का सांप है। सबका जहर निकाल दिया है, खतरे की कोई बात नहीं है। हमारे पास अजगर, ब्लैक कोबरा, स्मॉल कोबरा, घोड़ा पछाड़ होगा, पदम नाग होगा। इसी के साथ राहुल ने बताया कि अब वो मोबाइल में फोटो लेकर नहीं घूमते, क्योंकि चेकिंग हो तो पकड़े जाते हैं। काफी पहरा है। दिल्ली में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वाले, पुलिस वाले पकड़ कर ले जाते हैं।
इसके बाद PFA मेंबर ने पूझा- तुम जो एल्विस के यहां करते हो वहां कैसे ले जाते हो? राहुल ने बताया कि- वहां पर क्या है, उनका प्रोग्राम रहता है विदेशियों वाला, जो उनका एजेंट बुक करता है, उनकी हेडेक हमारी रहती है, उनका कॉन्टेक्ट भी तो कितना बड़ा है। एल्विश के वहां तो पुलिस वाले भी नहीं आते न, जब हम प्रोग्राम करने जाते हैं छतरपुर में, वहां सबको पता होता है की उनके फार्म हाउस में प्रोग्राम हो रहा है। लेकिन ज्यादा देर नहीं होता, सिर्फ आधा घंटा। उसके बाद सबसे पहले हमारी टीम को वो वहां से निकालते हैं। इन चीजों का रिस्क वो भी नहीं पालते।
नोएडा से गायब हुई युवती का बागपत में मिला शव, कुछ ऐसी है मिनी की मर्डर मिस्ट्री
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।