Tuesday, 28 January 2025

गैस सिलेंडर के रेट घटने से खुश हैं महिलाएँ, महंगाई पर लगेगा अंकुश

रसोई गैस सिलेंडर रेट : केन्द्र सरकार ने जब से रसोई गैस के सिलेंडर सस्ते किए हैं तब से ग्रहणियां…

गैस सिलेंडर के रेट घटने से खुश हैं महिलाएँ, महंगाई पर लगेगा अंकुश

रसोई गैस सिलेंडर रेट : केन्द्र सरकार ने जब से रसोई गैस के सिलेंडर सस्ते किए हैं तब से ग्रहणियां बहुत खुश हैं। बाज़ार के जानकारों का दावा है कि गैस सिलेंडर सस्ते होने से मंहगाई पर अंकुश लगने की संभावना बढ़ गई है।

रसोई गैस सिलेंडर रेट

आपको बता दें कि अगस्त 2023 के अंतिम सप्ताह में केंद्र सरकार ने अचानक से रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कमी की थी। रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती होने से देश की जनता ने राहत की सांस ली। हालांकि यह कहा जा रहा कि देश के पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने यह कटौती है, ताकि भाजपा नी​त सरकार वोटर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सके।

सामान्य रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 200 रुपये की कटौती करने के बाद केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर के दामों में कमी की घोषणा की और उज्जवला योजना से जुड़े परिवारों के लिए अतिरिक्त 100 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया था। केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने से गृहणियां बेहद खुश नजर आ रही है।

नोएडा के सेक्टर 86 निवासी एक गृहणी बुलबुल का कहना है कि पीएम मोदी द्वारा रसोई गैस के दामों में कमी किए जाने से रसोई के बजट पर काफी फर्क पड़ा है। सिलेंडर 200 रुपये कम होने के कारण काफी राहत मिली है। गैस सिलेंडर से बचे 200 रुपये को किसी अन्य मद में खर्च किया जा सकता है।

सेक्टर 86 के याकूबपुर गांव निवासी गृहणी बिन्नी ने बताया कि उनका रसोई गैस सिलेंडर महीने में मुश्किल से पंद्रह बीस दिन ही चल पाता है, क्योंकि उनके यहां परिवार बड़ा होने के कारण रसोई गैस की खपत ज्यादा है। बिन्नी एक महीने में दो सिलेंडर प्रयोग करती है। बिन्नी का कहना है कि गैस सिलेंडर में 200 रुपये की कमी होने के कारण वह प्रति माह अब 400 रुपये की बचत कर रही हैं।

कम हो सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम

रसोई गैस सिलेंडर के दामों में कमी किए जाने से जहां गृहणियां बेहद खुश नजर आ रही है, वहीं इस बीच खबर आ रही है कि केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल के दामों में भी कमी कर सकती है। सूत्र बताते हैं कि सरकार पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल के भाव में 4 रुपये प्रति लीटर की कमी कर सकती है। जिससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।

नोएडा में कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े, मारपीट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post