Friday, 17 May 2024

Noida: कार की छत पर किया डांस तो कटा 25 हजार का चालान, देखें वीडियो

Noida News: सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए रील बनाने का शौक लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है।…

Noida: कार की छत पर किया डांस तो कटा 25 हजार का चालान, देखें वीडियो

Noida News: सोशल मीडिया पर लाइक्स पाने के लिए रील बनाने का शौक लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। रील बनाने के लिए लोग नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नही आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया जिसमें जेड ब्लैक स्विफ्ट कार की छत पर खड़े होकर दो युवक डांस कर रहे है वहीं तीसरा युवक सोशल मीडिया के लिए उनके इस डांस की रील बना रहा था। इस वीडियो के वायरल होते ही कई लोगों ने पुलिस के ट्विटर हैंडल पर वीडियो को टैग कर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार का 24,500 का चालान एम वी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत कर दिया।

Noida News

बता दें कि गत दिनों एक जेड ब्लैक स्विफ्ट कार की छत पर डांस करते हुए दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ था। 15 सेकंड की इस वीडियो में दो युवक स्विफ्ट कार की छत पर खड़े होकर मस्ती में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो किसी व्यक्ति ने इस वीडियो को नोएडा पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वायरल वीडियो में दिख रही कार मामूरा में रहने वाले एक व्यक्ति की है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर, गलत नंबर प्लेट, टिंटेड ग्लास, पब्लिक प्लेस में हुड़दंग मचाने व एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत 24500 का ई चालान कर दिया।

पुलिस उपायुक्त अनिल कुमार यादव ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी। मामला संज्ञान में आने पर एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर आए दिन कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए अनेकों वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। इसके बावजूद भी रील बनाने के लिए नियमों को तोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों का कहना है कि नियम कायदों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिससे अन्य लोगों को भी सबक मिल सके।

Hapur: “कान खोलकर सुन, करिश्मा मेरी है, बारात लेकर आया तो जिंदा नहीं बचेगा”

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post