Thursday, 9 January 2025

Noida/ Greater Noida: शिवरात्रि पर शिवालयों में लगा शिवभक्तों का तांता

Noida/ Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा/दादरी/दनकौर । आज सावन मास के दूसरे सोमवार तथा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवालयों पर अलसुबह…

Noida/ Greater Noida: शिवरात्रि पर शिवालयों में लगा शिवभक्तों का तांता

Noida/ Greater Noida: नोएडा/ग्रेटर नोएडा/दादरी/दनकौर । आज सावन मास के दूसरे सोमवार तथा शिवरात्रि के उपलक्ष्य में शिवालयों पर अलसुबह से ही श्रद्धालुओं तथा कांवडिय़ों का तांता लगा रहा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दादरी, दनकौर तथा जेवर में हर गांव तथा सेक्टरों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए लम्बी-लम्बी कतारें लगी रहीं।

सेक्टर-19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सुबह से ही लोगों का जलाभिषेक के लिए तांता लगा रहा। वहीं रूद्राभिषेक भी शुरू हुआ। इसके अलावा सेक्टर-56 में लक्ष्मी नारायण मंदिर, सेक्टर-2 में लाल बाबा मंदिर, सेक्टर-12 में कलरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-20 के हनुमान मंदिर, सेक्टर-41 के प्राचीन शिव काली मंदिर, सेक्टर-53 में भगवती काली मंदिर, सेक्टर-14ए में शनि मंदिर समेत नोएडा के विभिन्न सेक्टरों व गांवों में सैकड़ों मंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक व पूजन के लिए लोगों की लंबी-लंबी लाइनें देखी गईं।
कांवडिय़ों के लिए सेक्टर-14ए के अलावा विभिन्न प्रमुख मंदिरों में उनके रहने व आराम करने के लिए पंडाल बनाये गये हैं। जहां हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी गयी हैं।

ग्रेटर नोएडा, दादरी, जेवर तथा दनकौर में भी मंदिरों में लोगों की भीड़ देखी गई। इस दौरान खबर लिखे जाने तक बच्चे, वृद्ध महिलाओं की मंदिरों पर जलाभिषेक की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। बोल बम के जयकारों के बीच शिवभक्त जलाभिषेक कर रहे थे। सावन की शिवरात्रि पर मंदिरों में पूर्व सोमवार की अपेक्षा काफी भीड़ देखी गई।

भगवान शिव का किया रूद्राभिषेक
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को सेक्टर-82 स्थित ब्रम्हचारी कुटी में भूतभावन भगवान भोलेनाथ का दुग्धधारा से अभिषेक किया गया। कुटी परिसर में स्थित शिव मंदिर में पंडित मनोहर शास्त्री एवं पंडित सुमित दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच शिव जी का रुद्राभिषेक कराया गया। रुद्राभिषेक के बाद आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर में शिव अर्चना और जल चढ़ाने के लिए दिनभर भक्त आते रहे। इस अवसर पर राघवेंद्र दुबे, कुटी व्यवस्थापक पिंटू बाबा, पुजारी मनोहर शास्त्री, अशोक कुमार, अनमोल झा,पंडित अनिल मिश्रा ,नेपाल चौहान, पंडित महिपाल शर्मा, ओम कुशवाहा, बाबा हलवाई, विपिन कुमार, सुरेंद्र,पुष्पेंद्र बंसल सहित तमाम भक्त मौजूद रहे।

Related Post