Noida news : कभी कभी सरकारी योजनाओं के नाम पर लोगों के साथ कैसा मजाक किया जाता है यह बड़ा हतप्रभ कर देता है, और लोगों की हंसी का कारण भी बनता है। यही नजारा यहां नोएडा के जारचा ग्राम सभा क्षेत्र के कुछ लोगों के साथ हुआ जो देखने को मिला। दरअसल प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों के आवास मांगे जाने पर जारचा ग्राम सभा ने कुछ लोगों को बांस और तिरपाल देकर बहका दिया। क्लीन जारचा ग्रीन जारचा की टीम ने पंचायत सहायक के साथ मौके पर जाकर मामले की पुष्टि की है। टीम ने इन सभी का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर बनवाने की मांग की।
क्लीन जारचा ग्रीन जारचा की टीम ने की बैठक
अभी हाल में नोएडा के जारचा गांव में क्लीन जारचा ग्रीन जारचा की टीम ने शान रिजवी के आवास पर पंचायत सहायक के साथ बैठक की। इसमें गांव की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में किसी भी गरीब को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला, जबकि 100 से अधिक लोगों ने पंचायत सहायक के यहां फार्म जमा किए थे। कुछ लोगों के साथ तो बड़ा ही भद््दा मजाक जैसा किया गया। उन कुछ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर बांस और टेंट पकड़ा दिया गया।
बांस और तिरपाल देकर बहकाया जा रहा
जरूरतमंद पात्र आवेदकों को जारचा में बांस और तिरपाल से बने आवास के नाम पर ग्राम सभा की तरफ से बांस और तिरपाल देकर बहकाया जा रहा है। टीम ने ऐसे लोगों से मुलाकात कर सच्चाई का पता किया। पात्र जमालू ने बताया कि उसका मकान कच्चा है। छत टूटी पड़ी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए मकान के लिए फार्म भरकर जमा कर दिया। 15 दिन पहले ग्राम सभा की तरफ से 20 बांस एक तिरपाल दिया गया है, उसको खुद लगाकर रहने को मजबूर हैं। लगाने के लिए 1400 रुपये दिए जाने को बताया था, जो आज तक नहीं मिले।
छह मामले प्रकाश में आए
जारचा ग्राम में इस तरह के छह मामले प्रकाश में आए हैं। क्लीन जारचा ग्रीन जारचा के सदस्य शान रिजवी ने बताया कि ग्राम सभा की तरफ से बांस व तिरपाल देकर गरीबी का मजाक बनाया गया है। इसके लिए जल्द जिलाधिकारी से मिलकर पात्रों को पक्का मकान बनाए जाने की मांग करेंगे। इस दौरान आरके सागर, पंचायत सदस्य अंकित पंचायत सहायक प्रवीण, फैजान, जुल्फीकार, अजय शरीफ आदि मौजूद रहे। इस बारे में जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश ने बताया कि योजना के तहत अभी फार्म नहीं भरवाए गए हैं। बांस और तिरपाल नहीं दिया गया है। बीडीओ से इसकी जांच कराई जाएगी। Noida news
आखिर यूपी बीजेपी में विभीषण कौन है, मंत्री संजय निषाद भड़के
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।