Saturday, 18 May 2024

Noida News : नोएडा की कोर्ट में जल्द लगेगा बड़ा मेला, होगा यह बड़ा काम

Noida News : अगर आप अपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक सहित अन्य छोटे-छोटे मामलों में कोर्ट के चक्कर लगा लगाकर परेशान…

Noida News : नोएडा की कोर्ट में जल्द लगेगा बड़ा मेला, होगा यह बड़ा काम

Noida News : अगर आप अपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक सहित अन्य छोटे-छोटे मामलों में कोर्ट के चक्कर लगा लगाकर परेशान हो गए हैं तो यह खबर आपके लिए खासी राहत भरी है। क्योंकि जल्द ही नोएडा (जनपद गौतमबुद्धनगर) की कोर्ट में एक बड़ा मेला आयोजित होने वाला है। इस मेले में भाग लेने से आपको अधिकांश मुकदमों से राहत मिल सकती है, वह भी बिना ​अतिरिक्त पैसा खर्च किए।

Noida News in hindi

नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय गौतमबुद्धनगर में आगामी 9 सितंबर को तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ विभिन्न मामलों का सुलह समझौतों के माध्यम से निस्तारण कराया जाएगा।

Read More – Noida News : आपका एक कदम बचा सकता है आपको ढेरों मुसीबतों से, पैसा भी रहेगा सुरक्षित

सूरजपुर स्थित न्यायालय में आगामी 9 सितंबर को आयोजित होने वाली तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना अधिनियम के मामले, बिजली व पानी के बिल से संबंधित शमनीय वाद, चेक बाउंस से संबंधित धारा 138 एनआई एक्ट, बैंक रिकवरी के वाद, राजस्व वाद, भूमि वाद, सेवा संबंधित मामले एवं प्री लिटिगेशन मामलों के साथ-साथ अन्य विवादों का निस्तारण किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत में ऐसे मामलों का निस्तारण किया जाएगा जिसमें सुलह समझौते के माध्यम से दोनों पक्ष पारस्परिक सद्भावना के अधीन फैसले के इच्छुक होंगे।

Noida News

इस तरह के मामलों में अदालत के चक्कर लगाकर अपने समय और धन की बर्बादी करने वाले पक्षकार इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ ले सकते है। आपको बता दें कि मामलों के त्वरित निस्तारण तथा अदालती कामकाज का बोझ कम करने के उद्देश्य से समय-समय पर राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर मामलों को निस्तारित किया जाता है। Noida News

Noida News : नोएडा के ये युवक बनना चाहते थे जल्दी अमीर, बस कर बैठे एक बड़ी गलती

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post