Wednesday, 8 January 2025

गृहमंत्री अमित शाह ने नोएडा में रचा इतिहास, रोपित किया 4 करोड़वां पौधा Noida News

Noida News (चेतना मंच)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित केंद्रीय रिजर्व…

गृहमंत्री अमित शाह ने नोएडा में रचा इतिहास, रोपित किया 4 करोड़वां पौधा Noida News

Noida News (चेतना मंच)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज ग्रेटर नोएडा के सुत्याना स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ग्रुप सेंटर पहुंचकर इतिहास रचा। उन्होंने यहां चार करोड़वां पौधा लगाया तथा वहां मौजूद बच्चों से बातचीत भी की। उन्होंने सीआरपीएफ के 8 परिसरों में नवनिर्मित 15 भवनों का ई-उद्घाटन भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम देश भर में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य जरूर पूरा करेंगे। ग्लोबल वॉर्मिग और ओजोन लेयर में बढ़ते छेद को रोकने के लिए पौधारोपण सबसे बड़ा हथियार है।

Noida News in hindi

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज सुबह 10.40 बजे सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में बने हैलीपैड पर हैलीकॉप्टर से उतरे। यहां उनका स्वागत सीआरपीएफ के वरिष्ठï अधिकारियों के अलावा गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह व जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्र्मा ने किया। गृहमंत्री ने इसके बाद पीपल का चार करोड़वां पौधा लगाकर इतिहास रचा।

कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सीआरपीएफ के अधिकारियों, जवानों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सीआरपीएफ ने पर्यावरण संरक्षण में आज एक मील का पत्थर स्थापित किया है। कई लोग कहते थे कि पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा नहीं होगा। लेकिन केन्द्र सरकार, सीआरपीएफ के सहयोग से आज 4 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं जो धरती को हरा-भरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब हम पौधे लगाते हैं तो कई सालों से कई पीढिय़ां उसका लाभ उठाती हैं। अमित शाह ने कहा कि ओजोन लेयर में निर्मित हो रहे छेद के खतरे को रोकने के लिए तथा पृथ्वी को बचाने के लिए एकमात्र रास्ता पौधारोपण है।

Noida News

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पूरी रिसर्च करके पौधे लगाए जा रहे हैं। जो पौधे सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले तथा कई सालों तक चलने वाले हैं उन्हीं पौधों को लगाया जा रहा है जिसमें पीपल का वृक्ष बेहद महत्वपूर्ण है। केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को कई क्षेत्रों में विकसित और आत्मनिर्भर बनाया है। क्लाईमेट चेंज व ग्लोबल वॉर्मिंग के विरूद्ध लड़ाई में भारत को मुखिया बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री को जाता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने फ्रांस के साथ सोलर एलाइंस के लिए भी समझौता किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया के सामने भारत की पारंपरिक जीवन शैली को रखा है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा नेशनल सोलर मिशन, नेशनल वॉटर मिशन तथा नेशनल ग्रीन इंडिया मिशन सहित 8 ऐसे मिशन चलाए जा रहे हैं जो पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण निभाएंगे।

Noida News
Noida News

उन्होंने कहा कि जब हम 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे तो देशवासियों से कह पाएंगे कि सीआरपीएफ केवल लोगों की जीवन की सुरक्षा के लिए नहीं बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सीएपीएफ ने वर्ष 2020 से 2022 के छोटे अंतराल में पूरे देश में सामूहिक रूप से 3.55 करोड़ से अधिक पौधे लगाए हैं। सभी केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों के लिए वर्ष 2023 में कुल 1.5 करोड़ पौधे लगाने का सामूहिक लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके तहत कुल पौधारोपण की संख्या पांच करोड़ हो जाएगी।

इस अभियान के अंतर्गत जलवायु के अनुरूप इकाईवार लगाए जाने वाले पौधों की संख्या और प्रजातियों का आंकलन किया गया और इसके लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई।

कृभको भवन जाएंगे

गृहमंत्री अमित शाह सीआरपीएफ कैंप में पौधा रोपण का इतिहास बनाने के बाद लगभग 12 बजे नोएडा के सेक्टर 1 स्थित कृभको भवन में जाएंगे वहां गृहमंत्री अमित शाह कृभको द्वारा सहकारिता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा करेंगे। यहां यह बताना जरुरी है कि गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता विभाग के भी कैबिनेट मंत्री है। सहकारिता के क्षेत्र में अनेक बड़ी योजनाएं व परियोजनाएं चलाई जा रही हैं।

सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर भोजन

नोएडा के सेक्टर 1 में कृभको के भवन का कार्यक्रम संपन्न करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह नोएडा के सेक्टर 15एं में स्थित नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के सांसद डा. महेश शर्मा के आवास पर भोजन करेंगे। संभावना जताई जा रही है कि भोजन के दौरान वे जनप्रतिनिधियों से वार्ता भी करेंगे। Noida News

Greater Noida : नोएडा से लेकर लखनऊ तक हो रही है जेवर के कसीनो कांड की चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल है रेट लिस्ट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post