Noida News : पीएम की दीर्घायु को लेकर गुरूद्वारे में किया अरदास
नोएडा । सेक्टर-12 स्थित, गुरु हरिकृष्ण गुरुद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सरदार गुरमीत…
Sonia Khanna | September 18, 2021 9:34 AM
नोएडा । सेक्टर-12 स्थित, गुरु हरिकृष्ण गुरुद्वारा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन और सरदार गुरमीत सिंह राज्यपाल को उत्तराखंड का राज्यपाल बनने पर गुरुद्वारा साहिब में भाजपा जिला महामंत्री श्रीमती डिम्पल कौर आनंद के नेतृत्व में अरदास का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में गुरुद्वारे के भाई जी ने दस्तार बांधकर, सरोपा और कृपाण देकर अरदास करवाई। कड़ा प्रसाद, फल वितरण एवं लंगर कर मोदी जी जन्मदिवस मनाया तथा महामंत्री डिम्पल कौर आनंद तथा समस्त सिख समाज ने रिटायर्ड लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनने पर मोदी जी का धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेंद्र नागर, राज्यसभा सांसद उपसभापति, पंकज सिंह नोएडा विधायक प्रदेश उपाध्यक्ष, नवाब सिंह नागर दर्जा प्राप्त मंत्री, जिला प्रभारी बसंत त्यागी, मनोज गुप्ता जिला अध्यक्ष नोएडा, भूपेंद्र सिंह, रणधीर सिंह, मिंटू, हरमीत सिंह, इकबाल सिंह, मलिंदर सिंह, मनेन्दर सिंह, करण सिंह, महामंत्री गणेश जाटव, उमेश त्यागी, क्षेत्रीय महामंत्री हाशिम मलिक, योगेन्द्र चौधरी, महेश अवाना, अध्यक्ष अशोक मिश्रा, मोर्चा अध्यक्ष हरीश वर्मा, अहसान खान, सरफराज अली, पूनम सिंह, मोनिका श्रीवास्तव, गीता चोपड़ा, मंजू शर्मा, अंजना सबलोक, पुष्पा, सोनिया, सुनीता, वीनीता, दुर्गा, पिंकी, अरुणा, आशा, उषा, माया आदि सभी ने अरदास लगाए।