Friday, 5 July 2024

नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स को सदस्यों मिलने वाले चंदे का सहारा

Noida News (चेतना मंच)। वित्तीय संकट, किसानों के विवाद तथा भुगतान न मिलने पर ठेकेदार द्वारा सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन नोएडा…

नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स को सदस्यों मिलने वाले चंदे का सहारा

Noida News (चेतना मंच)। वित्तीय संकट, किसानों के विवाद तथा भुगतान न मिलने पर ठेकेदार द्वारा सेक्टर-151ए में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का रूका पड़ा कार्य शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने पुन: सदस्यता अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। दिसंबर माह से सदस्यता अभियान शुरू किया जायेगा। इसके तहत 1000 नये सदस्य बनाये जायेंगे। जिनसे प्राधिकरण को करीब 50 करोड़ रूपये का राजस्व मिलेगा।

Noida News in hindi

बता दें कि गोल्फ कोर्स में कुल 3600 लोगों को सदस्यता दी जानी है। पहले फेज में 1000 लोगों को सदस्यता दी जा चुकी है। इससे 48 करोड़ रुपए नोएडा प्राधिकरण को मिला था। अब फिर 1000 सदस्यों के जरिए 50 करोड़ का राजस्व हासिल करने की तैयारी शुरू हो गई है। प्राधिकरण ने बताया कि जिन 1000 लोगों को सदस्यता दी जा चुकी है, उसमें करीब 100 सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने अब तक पूरा पैसा जमा नहीं किया है। उन सभी लोगों को रिमाइंडर जारी किया जा रहा है।

इसके अलावा 70 ऐसे लोग है जिनका आवेदन आ चुका है लेकिन उनका साक्षत्कार नहीं हुआ है उनकी डेट को भी फाइनल किया जा रहा है। ये सभी कार्य दिसंबर में पूरे होने के बाद प्राधिकरण को करीब 50 करोड़ रुपए मिलेगा। गोल्फ कोर्स के निर्माण में कुल 125 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

आपको बता दें कि बजट नहीं होने की वजह से का निर्माण बंद हो गया है। पहले ही जमीन की कमी से अड़ंगा लगा हुआ है था, जिसे दूर करने में भूलेख अधिकारियों को पसीना आ रहा है। अब परियोजना को पूरा करने में बजट अड़ंगा बन गया है। प्राधिकरण में ठेकेदार का भुगतान नहीं किया जा रहा है, जिससे ठेकेदार ने गोल्फ कोर्स का आधा अधूरा काम रोक दिया है।

गोल्फ कोर्स की सदस्यता साक्षात्कार के जरिए की जा रही है। इसमें दो श्रेणी में सदस्यता शुल्क है। पहला सरकारी जिनके लिए ये शुल्क 3 लाख और अन्य के लिए 10 लाख रुपये है।

नोएडा में संविधान का अपमान करने वाले युवक को पुलिस ने दिखाया सही ठिकाना

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post