Noida News नोएडा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सर्दियों के महीनों के दौरान होने वाले कोहरे और उससे होने वाले हादसे को ध्यान में रखते हुए एहतियातन कुछ कदम उठाए हैं। नोएडा में कोहरे के कारण हर साल एक्सप्रेस वे पर हादसा होने की घटनाएं सुनने और देखने को मिलती रहती हैं। इसी बात को लेकर वह नए खुले पर्थला सेतु ब्रिज और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट कम करेगी। ट्रैफिक विभाग के इस अधिकारी ने कहा कि दोनों जगहों पर यह स्पीड लिमिट अगले दो या तीन महीने तक प्रभावी रहेगी।
गति सीमा से भी तेज चलते हैं यहां वाहन
पर्थला चौक पर जाम को कम करने के लिए छह लेन का 697 मीटर लंबा रोड बनाया गया था। यहां आए दिन जाम लगता रहता है। पर्थला पुल का उद्घाटन इस साल 25 जून को किया गया था। इसके बनने का उद्देश्य था कि लोगों को जाम से बचाया जा सके और लोग एक तय स्पीड से अपने गन्तव्य तक आराम से पहुंच सकें। वर्तमान में, पर्थला पुल पर गति सीमा 100 किमी/घंटा है, जबकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर, हल्के वाहनों के लिए यह 100 किमी/घंटा और भारी वाहनों के लिए 60 किमी/घंटा है। छह लेन, 697 मीटर लंबे पर्थला पुल का उद्घाटन के बाद से ही जाम और दुर्घटना की समस्या बनी हुई है। रोड की सुविधा मिलने पर लोग स्पीड से भी ज्यादा गति से वाहन चलाते हैं जो आए दिन हादसे का कारण बनता है।
Noida News
यातायात पुलिस ने चलाया अभियान
यातायात पुलिस ने गति उल्लंघन का पता लगाने के लिए पर्थला पुल पर एक अभियान चलाया और तेज गति से वाहन चलाते कई वाहन चालकों को पकड़ा था। पकड़े गए वाहन चालकों में करीब 70 लोगों का ई-चालान किया गया। पुलिस उपायुक्त, यातायात, अनिल कुमार यादव ने कहा, “यातायात स्थल पर्थला पुल पर अभियान के दौरान तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए लगभग 70 ई-चालान जारी किए।” यादव ने कहा, वर्तमान में, ट्रैफिक पुलिस की दो टीमें शहर में तेज गति को रोकने के लिए प्रवर्तन अभियान चला रही हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस शनिवार से सर्दियों के महीनों के दौरान नोएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेसवे और पर्थला पुल पर गति सीमा भी कम कर देगी। और अगर वाहन चालक इसका उल्लंघन करते हैं तो उनका चालान किया जाएगा।
यूपी में हुए बम्पर तबादले, पुलिस अफ़सरों को मिली नई तैनाती
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।