Sunday, 19 May 2024

Noida News : दबंगों ने तीन युवकों को खुंखार पिटबुल से कटवाया

Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आवारा व पालतू कुत्तों के हमलों की खबर अक्सर सामने आती है, लेकिन…

Noida News : दबंगों ने तीन युवकों को खुंखार पिटबुल से कटवाया

Noida News : नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आवारा व पालतू कुत्तों के हमलों की खबर अक्सर सामने आती है, लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो हैरान करने वाली है। नोएडा के याकूबपुर गांव में कुछ दबंगों ने मामूली से विवाद में तीन युवकों पर खतरनाक नस्ल के डॉग पिटबुल को छोड़ दिया। पिटबुल ने युवकों पर हमला कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Noida News in hindi

नोएडा के थाना फेस-2 क्षेत्र के याकूबपुर गांव में मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे के आसपास कुछ दबंगों ने तीन युवकों को अपने पालतू कुत्ते से कटवा दिया। इलाहाबास गांव के रहने वाले पंडित चुन्नी लाल शर्मा ने चेतना मंच को बताया कि मेरा बेटा मोहित शर्मा, पोता तुषार शर्मा और मेरा भाई कमल शर्मा मंगलवार की रात इलाहाबास से याकूबपुर गांव जा रहे थे। कुछ दिन पहले नोएडा प्राधिकरण ने याकूबपुर गांव की सड़कें बनवाई थी। इसलिए कुछ दबंग ग्रामीणों ने गांव की आने जाने वाली सड़क को बांस-बल्ली से बंद कर रखा है। मेरा बेटा, पोता और मेरा भाई उन रास्तों का इस्तेमाल कर याकूबपुर गांव जा रहे थे। तभी गांव के 4 से 5 दबंगों ने उन पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। उनको बहुत बुरी तरह मार पीट कर अधमरा कर दिया।

इससे भी जब उनका मन नहीं भरा तो दबंगों ने उन पर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने उन पर हमला करते हुए उनको बुरी तरह काटकर जख्मी कर दिया। दबंग हमलावरों और उनके पिटबुल कुत्ते से बचने के लिए उन लोगों ने आवाज लगाई। उनकी आवाज सुनकर उनके ताऊ लच्छुराम शर्मा पहुंचे और उनको किसी तरह दबंगों और पिटबुल से बचाया। उनको इलाज के लिए अस्पताल में ले गए।

पीड़ित ने इस संबंध में थाना फेस 2 में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है। वहीं गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के प्रवक्ता ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण में पीड़ित से संपर्क कर थाना फेस-2 पुलिस आवश्यक कार्यवाही कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दुखदाई ख़बर : दुर्घटना में घायल प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना की कहानी हुई समाप्त, अस्पताल में हुई मौत

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post