Friday, 15 November 2024

नोएडा में कार चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, बस ने मारी पीछे से टक्कर

Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही रोडवेज…

नोएडा में कार चालक ने अचानक लगाए ब्रेक, बस ने मारी पीछे से टक्कर

Noida News (चेतना मंच)। ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर कार चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही रोडवेज बस ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और चालक घायल हो गया।

Noida News in hindi

ग्रेटर नोएडा निवासी महिला चिकित्सक शुक्रवार की सुबह अपनी कार से नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से नोएडा आ रही थी। कार उनका ड्राइवर रविंद्र चला रहा था। एडवांट बिल्डिंग के पास अचानक कार के सामने एक व्यक्ति के आने के कारण रविंद्र ने ब्रेक लगा दिए। अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रही रोडवेज बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस कार से जा टकराई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक रविंद्र घायल हो गया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना एक्सप्रेस में पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल चालक रविंद्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। थाना प्रभारी सरिता मालिक ने बताया कि हादसे में क्षतिग्रस्त कार को सडक़ किनारे कर यातायात को सामान्य कराया गया।

डॉगी को कार से कुचलने वाले पर एफआईआर

ग्रेटर नोएडा में सड़क पर बैठे डॉगी को कार से कुचल कर मारने वाले आरोपी चालक के खिलाफ पशु प्रेमी समाजसेविका ने थाना दादरी में मुकदमा दर्ज कराया है। समाजसेवी का आरोप है कि कार चालक ने जानबूझकर सड़क पर बैठे डॉगी को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

सोफी मेमोरियल एनिमल रिलीफ ट्रस्ट के संस्थापक कावेरी राणा ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि सेक्टर ओमिक्रोन-2 सेक्टर में सड़क पर बैठे डॉग को कार चालक ने जानबूझकर कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल हुए डॉग ने सड़क पर तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। उन्होंने एक कार चालक अजय के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।

बता दें कि एक कार चालक द्वारा डॉगी को कुचलने का एक वीडियो वायरल हुआ था जिस पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। पशु प्रेमियों में इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आवाज बुलंद कर आरोपी चालक को गिरफ्तार किए जाने की मांग की थी।

नोएडा में बीएससी की छात्रा का सरेआम पकड़ लिया हाथ, शिकायत करने पर दी धमकी

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post