Noida News : सीईओ ने दी फ्लैट बॉयर्स को सौगात!
नोएडा । नोएडा में अपनी फ्लैटों की रजिस्ट्री की बाट जोह रहे हजारों फ्लैट बायर्स के लिए खुशखबरी…
Sonia Khanna | December 3, 2021 3:31 AM
नोएडा । नोएडा में अपनी फ्लैटों की रजिस्ट्री की बाट जोह रहे हजारों फ्लैट बायर्स के लिए खुशखबरी है अब उनको सुपर बिल्ट एरिया की रजिस्ट्री ना करके सिर्फ कारपेट एरिया की ही रजिस्ट्री करनी पड़ेगी। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने यह आदेश जारी किए हैं।
इस आदेश के बाद हजारों फ्लैट बॉयर्स में खुशी की लहर है। दरअसल पहले प्राइवेट बिल्डर्स की मनमानी के कारण फ्लैट बॉयर्स को समूचे सुपर एरिया की रजिस्ट्री करानी पड़ती थी। इसके तहत बॉयर्स को फ्लैट के कम क्षेत्रफल वाले कारपेट एरिया के मुकाबले अधिक क्षेत्रफल वाले सुपर एरिया की रजिस्ट्री का आर्थिक बोझ उठाना पड़ता थाी। लेकिन सीईओ के इस आदेश से बॉयर्स को काफी राहत मिलेगी।
बता दें कि फ्लैट बॉयर्स काफी दिनों से यह मांग कर रहे थे कि प्राधिकरण द्वारा सुपर एरिया की बजाय उनको कारपेट एरिया की रजिस्ट्री कराने के निर्देश दिया जाए जिससे बिल्डर्स की मनमानी पर अंकुश लग सके तथा फ्लैट बॉयर्स को आर्थिक लाभ मिल सके।
उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण अपने फ्लैटों की रजिस्ट्री सुपर एरिया की ना कराकर कॉरपेट एरिया की ही करवाती है, लेकिन निजी बिल्डर्स मनमानी करके सुपर एरिया की रजिस्ट्री का बोझ जबरन फ्लैट बॉयर्स पर डालते थे, लेकिन सीईओ के इस कदम से अब हजारों फ्लैट बॉयर्स को काफी राहत मिली है।