Thursday, 9 January 2025

Noida news : कमान संभालते ही युद्धस्तर पर शुरू हुई साफ-सफाई

Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने जनस्वास्थ्य की कमान संभालते ही युद्धस्तर पर काम…

Noida news : कमान संभालते ही युद्धस्तर पर शुरू हुई साफ-सफाई

Noida : नोएडा । नोएडा प्राधिकरण के प्रमुख महाप्रबंधक राजीव त्यागी ने जनस्वास्थ्य की कमान संभालते ही युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है। मानसून के पूर्व नालों की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य में जनस्वास्थ्य के अलावा सिविल तथा ईएंडएम विभाग को भी शामिल किया गया।

नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक (पीजीएम) राजीव त्यागी ने शहर के नालों की सफाई कराने में जुटे हैं। पहली बार यह कार्य दिन के साथ-साथ रात में भी किया जा रहा है। शहर के सेक्टर में छोटी नाली से लेकर शहादरा व कोंडली नाले में गिरने वाले छोटे बड़े नाले तक सफाई करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

नोएडा के सेक्टर और गांवों के सभी छोटे बड़े ड्रेन की सफाई का काम आगामी 10 जुलाई तक  पूरा कर लिया जाएगा। पीजीएम राजीव त्यागी ने बताया कि जन स्वास्थ्य खण्ड-प्रथम के तहत 64 मैन ड्रेनों की सफाई के लिए ई-निविदाएं आमंत्रित की गई थी। जिसमें संविदाकारों का चयन कर उनको कार्य आवंटित कर दिया गया है। साथ ही जनस्वास्थ्य-द्वितीय के 38 ड्रेनों की सफाई का कार्य आवंटित कर दिया गया है। ऐसे में कुल 102 ड्रेन की सफाई का कार्य किया जा रहा है।

पीएमजी ने किया कई सेक्टरों का दौरा, कड़े निर्देश दिये
नोएडा प्राधिकरण के प्रधान महाप्रबंधक ने बुधवार को सेक्टर-5, 6, 14ए, उद्योग मार्ग, एमपी-3 मार्ग, सेक्टर-50 आदि सेक्टरों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने 14ए में टूटे सेंट्रल वर्ज, कर्व स्टोन की मरम्मत तथा पेंटंग का कार्य दो दिन में पूरा करने के निर्देश वर्क सर्किल-1 के वरिष्ठ प्रबंधक को दिये। जगह-जगह पड़े सी एंड डी वेस्ट को उठाने के निर्देश मैसर्स रैम्की रिक्लेमेशन एंड रिसाइकिलंग एजेंसी को दिये। सेक्टर-5 व 6 में नालियों की सफाई की निर्देश जन स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक को दिये। पीएमजी ने एमपी-2 मार्ग से सीसी रोड डीवेस्ट उठाने तथा आवारा गौवंश को पकडऩे के निर्देश भी दिये। सेक्टर-50 में समस्याओं के निस्तारण करने के लिए वर्क सर्किल-3 के वरिष्ठ प्रबंधक को निर्देशित किया।

Related Post