Wednesday, 8 January 2025

मम्मी-पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लिखकर डांस टीचर ने उठाया खतरनाक कदम

Noida News (चेतना मंच)। मम्मी-पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, इसलिए आप मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी…

मम्मी-पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, लिखकर डांस टीचर ने उठाया खतरनाक कदम

Noida News (चेतना मंच)। मम्मी-पापा मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया, इसलिए आप मुझे माफ कर दीजिएगा। मेरी आत्महत्या के लिए मैं खुद जिम्मेदार हूं इसके लिए कोई अन्य जिम्मेदार नहीं है। सुसाइड नोट में यह बातें लिखकर एक डांस टीचर अपने कमरे में फांसी के फंदे पर लटक गया।

Noida News News

नोएडा के सेक्टर-168 स्थित पारस सीजन सोसायटी में रहने वाला प्रिंस पुत्र राजेंद्र सिंह डांस टीचर था। प्रिंस अपनी महिला मित्र का फोन नहीं उठा रहा था, जिस पर उसकी मित्र ने अपनी सहेली को फोन कर उसके फ्लैट पर भेजा। कई बार दरवाजा खटखटाना के बावजूद जब प्रिंस ने दरवाजा नहीं खोला तो मौके पर गार्ड व मेंटिनेंस स्टाफ को बुलाया गया।

किसी तरह प्रिंस के कमरे का दरवाजा खोलकर लोग अंदर पहुंचे तो वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। सोसायटी प्रबंधन ने इसकी सूचना थाना एक्सप्रेसवे पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यू मिस माई डांस

थाना प्रभारी सरिता मलिक ने बताया कि प्रिंस डांस टीचर था और ट्रेनिंग का भी काम करता थौ उसके पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड नोट में उसने अपने मम्मी-पापा से आत्महत्या जैसा कदम उठाने के लिए माफी मांगते हुए लिखा है कि वह उनकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। उसकी आत्महत्या के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।

उसने यह कदम उठाने के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है। आत्महत्या करने से पूर्व प्रिंस ने सोशल साइट पर अपने डांस का एक वीडियो अपलोड कर कैप्शन में लिखा था- यू मिस माई डांस। इसके बावजूद उसके दोस्त उसकी मंशा को समझ नहीं पाए।

दोस्तों को पता था कि कुछ दिन पहले प्रिंस के घुटने में चोट लगी थी जिस कारण वह डांस से दूर था। दोस्तों ने उसके इस कैप्शन को समझा कि संभवत: चोट लगने की वजह से वह डांस से दूरी बना रहा है।

दगाबाज निकला पड़ोसी युवक, किशोरी को लेकर हो गया रफूचक्कर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post