Noida News : किसानों ने जनरल बिपिन रावत व शहीदों को दी श्रद्धांजलि
नोएडा। अपने हक के लिए डटे हुए 81 गांवों के किसानों ने आज धरना स्थल सेक्टर-6 प्राधिकरण…
Sonia Khanna | December 9, 2021 3:04 PM
नोएडा। अपने हक के लिए डटे हुए 81 गांवों के किसानों ने आज धरना स्थल सेक्टर-6 प्राधिकरण गेट पर पहुंचकर सर्वप्रथम देश के पहले चीफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 शहीदों को श्रद्घांजलि दी। किसानों ने शोक सभा कर शहीदों की फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। आज किसानों ने विधायक के घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया।
आज 100वें दिन किसान सेक्टर-6 प्राधिकरण गेट पर पहुंचे और वहां सर्वप्रथम श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में किसानों ने (सीडीएस) विपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सुखबीर खलीफा ने कहा कि बिपिन रावत की मौत से देश को भारी क्षति हुई है और इसकी भरपाई करना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि आज विधायक के घेराव को लेकर तय कार्यक्रम को इस दु:खद घटना के कारण रद्द कर दिया गया है। शोकसभा में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए हवन भी किया गया।
इस अवसर पर अशोक चौहान, सुरेंद्र प्रधान, अतुल यादव, उषा चौहान, सपना, शांति देवी, बबीता यादव, बबली आदि महिलाएं व किसान मौजूद थे खबर लिखे जाने तक किसानों का धरना शांतिपूर्वक जारी था।