Noida News : नोएडा/लखनऊ (23 अगस्त 2023)। कुछ महीने पहले तक नोएडा व ग्रेटर नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में DM रहे IAS अधिकारी सुहास एल.वाई. एक बार फिर चर्चा में हैं। उनकी इस मुलाकात से उनके फैंस में खुशी की लहर है। तमाम फैंस अपने-अपने ढंग से इस मुलाकात पर टिप्पणी कर रहे हैं।
Noida News
लखनऊ में मिले रजनीकांत से
आपको बता दें कि फिल्म स्टार रजनीकांत इन दिनों उत्तर प्रदेश की यात्रा कर रहे हैं। वें अपनी ताजा फिल्म “जेलर” के प्रमोशन के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में आए हुए हैं। इस दौरान रजनीकांत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, UP के बाहुबली नेता राजा भैया से मुलाकात की है। इसी कड़ी में नोएडा के DM रहे प्रसिद्ध IAS अधिकारी सुहास एल.वाई. से भी सुपर स्टार रजनीकांत ने मुलाकात की है। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी PCS अधिकारी ऋतु सहास भी मौजूद थीं। सुहास एल.वाई. ने इस मुलाकात की एक तस्वीर अपने ट्वीटर हैंडल से शेयर की है। उनके तमाम फैंस इस टवीट को रिट्वीट करके इस मुलाकात के लिए बधाई दे रहे हैं। उनके फैंस का कहना है कि यह दो असली “हीरोज” की मुलाकात का दृश्य है।
चर्चा में है एक मुलाकात
आपको बता दें कि रजनीकांत व UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। इस चर्चा का बड़ा कारण रजनीकांत द्वारा CM योगी के पैर छूने वाली तस्वीर बनी है। उम्र में बड़ा होने के बावजूद रजनीकांत द्वारा CM योगी के पैर छूना रजनीकांत के फैंस को पसंद नहीं आया। इस कारण उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। ट्रोलिंग के बाद रजनीकांत को पैर छूने के मामले में सफाई देनी पड़ी। उन्होंने बाकायदा ट्वीट करके अपने फैंस को बताया कि यह बात सही है कि “मैं आयु में योगी आदित्यनाथ से बड़ा हूं किन्तु मेरी बचपन से परंपरा रही है कि किसी भी साधु-संत अथवा सन्यासी से मिलता हूं तो उनके पांव अवश्य छूता हूं। रजनीकांत के इस स्पष्टीकरण से उनके फैंस संतुष्ट हो गए है।।
Tulsidas Jayanti 2023 Date: रामकथा को जन-जन तक पहुंचाने वाले तुलसीदास के जन्मोत्सव पर देश भर में मनाई जाती है तुलसीदास जयंती
कौन हैं सुहास एल वाई
आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व तक गौतमबुद्घनगर जिले के जिलाधिकारी रहे सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं। मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 3 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाकर भेजा था। सुहास एलवाई महाराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के डीएम रह चुके हैं। बीते 27 फरवरी 2023 को सुहास एलवाई का प्रमोशन हुआ है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनको खेलकूद विभाग का सचिव बना रखा है। Noida News
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।