Saturday, 18 May 2024

बड़ी खबर : नोएडा से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी के शूटरों के पनाहगार

Noida News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के शूटरों पनाह देने के आरोप में…

बड़ी खबर : नोएडा से गिरफ्तार किए गए खालिस्तानी आतंकी के शूटरों के पनाहगार

Noida News : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के शूटरों पनाह देने के आरोप में नोएडा के तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। पकड़े गए तीनों आरोपी खालिस्तानी आतंकी डल्ला के शॉर्प शूटरों को अपने घर में रखकर तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध करा रहे थे।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सोमवार को दिल्ली के मयूर विहार में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला उर्फ अर्श और सुखा दुनेके गिरोह के दो शूटर्स को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक की पहचान हरजीत सिंह उर्फ हैरी मौड के रूप में हुई है। वह हत्या के एक मामले में फरार चल रहा था। इस मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली भी लगी है।

नोएडा से अक्षरधाम की ओर से जाने वाले रोड पर मयूर विहार फेस वन में यह मुठभेड़ हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम यहां मयूर विहार फेस वन में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार दो लोग नोएडा की तरफ से आते हुए दिखे। पुलिस की टीम ने इन्हें रुकने का इशारा किया। दोनों पंजाबी सिंगर पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे।

मुठभेड़ के बाद खुली पनाहगारों की पोल

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल विशेष आयुक्त एचजीएस धालीवाल ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि डल्ला दिल्ली-एनसीआर आतंकी हमला करने की फिराक में है। उसके निशान पर कई महत्वपूर्ण लोग हैं। दिल्ली-एनसीआर में इनके शूटरों को स्थानीय लोगों ने पनाह दी हुई है।

दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस की टीम ने गौतमबुद्ध नगर में छापेमारी कर दोनों को दिल्ली- एनसीआर में पनाह देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान गौतमबुद्ध नगर के डेयरी स्कनर गांव निवासी सचिन भाटी, अर्पित धनकर और सुशील प्रधान के रूप में में हुई है। आरोप है कि उक्त तीनों आरोपियों ने डल्ला के शॉर्प शूटरों को अपने यहां पनाह दे रखी थी।

अर्शदीप डल्ला ने दोनों को पंजाब के ही नामी गैंगस्टर नवदीप छत्ता को खत्म करने का आदेश दिया था। डल्ला का आदेश था कि जब वह मुक्तसर साहिब कोर्ट में पेशी के लिए आएगा तब उसकी हत्या करना था। पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया है कि इन लोगों को कई महत्वपूर्ण लोगों की टारगेट किलिंग भी करना थी।

उत्तराखंड का भाजपा नेता था निशाने पर

पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों ने खुलासा किया है कि डल्ला के आदेश पर जुलाई 2023 में इन लोगों को मंगलोर, हरिद्वार, उत्तराखंड में भाजपा नेता कुलविंदर चौधरी पर हमला करने का लक्ष्य मिला था। दरअसल कुलविंदर ने डल्ला को वसूली की रकम देने से मना कर दिया था।

Noida News – कौन है अर्शदीप डाला ?

कनाडा में छिपा अर्शदीप डाला नेशनल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस की वॉन्टेड लिस्ट में है। अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्श डाला को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, (UAPA) के तहत आतंकवादी घोषित कर रखा है। वह पंजाब के मोगा जिले का रहने वाला है। फिलहाल वह कनाडा में रहता है। अर्शदीप सिंह पर पंजाब में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसकी संलिप्तता पंजाब के सीमावर्ती राज्य में हुई विभिन्न हत्याओं में भी सामने आई थी।

बड़ी खबर : शादी समारोह में चली गोलियां, समधी ने समधी को उतारा मौत के घाट

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post