Saturday, 28 December 2024

Noida News : अटटा मार्केट से चोरी बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर शिकंजे में आया

Noida News :  अटटा मार्केट से बाइक चुराकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकार घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को…

Noida News : अटटा मार्केट से चोरी बाइक के साथ हिस्ट्रीशीटर शिकंजे में आया

Noida News :  अटटा मार्केट से बाइक चुराकर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकार घूम रहे एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है।

Noida News :

थाना फेस-3 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश को चोरी की बाइक व अवैध चाकू के साथ पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-71 अंडर पास के पास मेट्रो लाइन के नीचे चार मूर्ति की तरफ जाने वाले रास्ते पर हिस्ट्रीशीटर लक्ष्मण उर्फ भापी पुत्र विश्ना नि0 ग्राम बसई थाना फेस-3 आ रहा है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान उसको पकड़ लिया। उसके पास से चोरी की स्पलेंडर प्लस बाइक मिली जिस पर उसने फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी। गिरफ्तार लक्ष्मण पर थाना फेस-3 में 10 एफआईआर दर्ज है।

National News : सरकार ने अध्यादेश लागू कर जता दिया है कि अंतिम फैसला उसी का होगा : सिब्बल

Related Post