Saturday, 25 January 2025

महिला अध्यक्ष के विरूद्ध एकजुट हुए सारे मर्द पदाधिकारी, किया पद से हटाने का प्रस्ताव पास

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। सेक्टर 11 RWA की महिला अध्यक्ष के विरूद्ध सभी मर्द पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं।…

महिला अध्यक्ष के विरूद्ध एकजुट हुए सारे मर्द पदाधिकारी, किया पद से हटाने का प्रस्ताव पास

नोएडा न्यूज लाइव (चेतना मंच)। सेक्टर 11 RWA की महिला अध्यक्ष के विरूद्ध सभी मर्द पदाधिकारी एकजुट हो गए हैं। उन्होंने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष अंजना भागी को पद मुक्त करने का प्रस्ताव पास कर दिया और वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल को कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। वहीं आरडब्ल्यूए की महिला अध्यक्ष अंजना भागी ने इस पूरी कार्यवाही को नियम के विरूद्ध बताया है।

नोएडा न्यूज लाइव

आरडब्ल्यूए के महासचिव हीरालाल गुप्ता ने मीडिया को भेजी विज्ञप्ति में कहा है कि सोमवार को कार्यकारिणी की बैठक थी। जिसमें उपाध्यक्ष दिनेश कृष्णन ने अध्यक्ष के विरुद्ध एक प्रस्ताव कार्यकारिणी के समक्ष रखा। जिसमें बैठक में मौजूद 14 पदाधिकारियों ने एकमत होकर प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष को पद से मुक्त कर दिया।
इस प्रस्ताव पर महासचिव हीरालाल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष दिनेश कृष्णन, कोषाध्यक्ष एस.सी. अग्रवाल, संयुक्त कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता, संयुक्त सचिव विपिन कुमार शर्मा, सतीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य संजय वर्मा, विनय मोहन गुप्ता, सलीमुद्दीन, राहुल द्विवेदी, कुंवर सिंह ने प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष को पद से मुक्त कर दिया।

इस बैठक में अध्यक्ष अंजना भागी नहीं पहुंची थी। कार्यकारिणी के सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष ने बैंक में पिछले 3 महीने से केवाईसी उपलब्ध नहीं कराई जिसके कारण बैंक ने खातों पर रोक लगा दी है। इसकी वजह से कर्मचारियों को वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है।

क्या कहती हैं अंजना भागी

उधर आरडब्ल्यूए सेक्टर-11 की अध्यक्ष अंजना भागी का कहना है कि यह कार्रवाई पूरी तरीके से एक तरफा है तथा नियम के विरुद्ध है। उन्होंने इसको लेकर सेक्टरवासियों की एक आम बैठक भी आज बुलाई है। जिसमें वह सभी सेक्टरवासियों से उनकी राय लेंगी।

नोएडा प्राधिकरण की मक्कारी से फूटा जनाक्रोश, बेमियादी धरने पर बैठे सैकड़ों लोग

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post