Noida News : बहुत ही खास कारण से दिल्ली को जोड़ने वाली नोएडा की सीमा (बॉर्डर) पर पुलिस का सख्त पहरा लगा दिया गया है। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान नोएडा बॉर्डर पर तैनात रहकर प्रत्येक आने-जाने वाले पर निगाह रख रहे हैं। इतना ही नहीं शनिवार की रात से नोएडा बॉर्डर से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों के ऊपर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। शनिवार रात से रविवार शाम तक नोएडा की तरफ से कोई भी भारी वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं करेगा।
खास कारण से नोएडा बॉर्डर पर चाक चौबंद सुरक्षा
आपको बता दें कि रविवार को गणतंत्र दिवस है। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह दिल्ली में मनाया जाता है। गणतंत्र दिवस के समारोह के कारण ही नोएडा के दिल्ली से लगने वाले सभी बॉर्डर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। नोएडा कमिश्नरी पुलिस के जवान बॉर्डर पर तैनात रहकर दिल्ली की तरफ जाने वाले प्रत्येक वाहन पर नजर रख रहे हैं। नोएडा पुलिस को जो भी संदिग्ध वाहन नजर आ रहा है उस वाहन को रोक-रोककर वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का यह सिलसिला लगातार चल रहा है। इस व्यवस्था को शनिवार की रात में 10 बजे से और अधिक सख्त करने का निर्देश नोएडा की पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने जारी किया है।
नोएडा की तरफ से लागू की गई नो एंट्री
दिल्ली में गणतंत्र दिवस के समारोह के कारण नोएडा शहर की तरफ से दिल्ली में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर नो एंट्री लागू कर दी गई है। नोएडा से दिल्ली के बीच नो एंट्री की व्यवस्था शनिवार की रात 10.00 बजे से शुरू होकर रविवार की शाम तक चलेगी। इस संबंध में नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बाकायदा ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी कर दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में वह तरीका बताया है जिसके द्वारा भारी वाहन दिल्ली होते हुए दूसरे प्रदेशों की तरफ जा सकते हैं।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दी है पूरी जानकारी
नोएडा कमिश्नरी पुलिस के अंतर्गत आने वाली नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री योजना की पूरी जानकारी दी है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में होने वाली परेड के चलते नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन जारी किया है। इसके तहत शनिवार रात 10 बजे से मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी, जो रविवार को कार्यक्रम समाप्त होने तक रहेगी। हालांकि जरूरी सामान ले जाने वाले वाहनों की एंट्री जारी रहेगी।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि, मालवाहक वाहन चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से यू-टर्न और डीएनडी टोल प्लाजा से यू-टर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से आ-जा सकेंगे। कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना से पहले अंडरपास तिराहे से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबूपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुश्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर आ-जा सकेंगे। इसके अलावा जीरो प्वॉइंट से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों को परीचौक होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा। Noida News
गणतंत्र दिवस के मौके पर यात्रियों को DMRC का तोहफा, सुबह 3 बजे से चलेगी दिल्ली मेट्रो
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।