Tuesday, 11 March 2025

नोएडा के किसानों ने प्रदर्शन कर एक समान नीति की उठाई मांग

नोएडा के किसानों ने दस प्रतिशत भूखंड एवं एक समान नीति लागू करने को लेकर पंचायत का आयोजन किया

नोएडा के किसानों ने प्रदर्शन कर एक समान नीति की उठाई मांग

Noida News : नोएडा के किसानों ने दस प्रतिशत भूखंड एवं एक समान नीति लागू करने को लेकर पंचायत का आयोजन किया। किसान एकता संघ की पंचायत रविवार को नोएडा के गिझोड़ गांव के शिव मंदिर में संपन्न हुई। पंचायत का आयोजन टीकम चौहान व गिझोड़ के ग्रामीणों द्वारा किया गया। इसकी अध्यक्षता लिखीराम शर्मा और संचालन पंडित प्रमोद शर्मा द्वारा किया गया। यह पंचायत 1976 से 1997 तक के किसानों के साथ नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए अन्यायों व 1976 के किसानों को दस प्रतिशत भूखंड एवं एक समान नीति से सभी को ₹297 प्रतिगज की दर से मुआवजा वितरण किये जाने को की गई।

बेरोजगार हुए गांव के विभिन्न जातियों के लोगों के लिए भी 50 मीटर प्लॉट की मांग

गिझोड़ गांव के शिव मंदिर में संपन्न इस पंचायत में साथ के साथ किसानों के साथ बेरोजगार हुए गांव के विभिन्न जातियों के लोगों के लिए भी 50 मीटर प्लॉट की व्यवस्था पर चर्चा की गई। मीडिया प्रभारी राजेंद्र चौहान द्वारा सभी विषयों पर पंचायत को अवगत कराया गया। पंचायत में गांव गिझोड़ के पूर्व सुरेश प्रधान पंचायत में पहुंचे। सभी लोगों ने इस होने वाले आगामी आंदोलन का स्वागत किया। तन मन धन से आंदोलन में भाग लेने का संकल्प लिया।

Noida News in hindi

पंचायत में यह लोग रहे मौजूद

पंचायत में नोएडा के मुख्य रूप से अर्जुन प्रजापति, कमल यादव रामकुमार नेताजी महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, चौहान प्रेम सिंह दीपक शर्मा, चरण सिंह, कृष्ण कुमार सचिन अंबावता, रोहतास सिंह, परम सिंह, जीत सिंह, भगवान लाल, रहस्यउद्दीन, जयकरण सिंह, राजवीर सिंह, अंकित चौहान, अमित चौहान, जितेंद्र चौहान आदि सैकड़ों की संख्या में किसानों ने भाग लिया।

Chhattisgarh Election : छत्तीसगढ़ में चाचा—भतीजे की प्रतिष्ठा दांव पर

देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post