NOIDA : अगर आप दिल्ली एनसीआर के नॉएडा शहर में रहते है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। अब नॉएडा पुलिस इस मामले में बेहद सख्त नजर आ रही है , अब अगर नोएडा में सड़क पर या सड़क किनारे अपनी ख़राब गाड़ी खड़ी करने के मामले में कार्रवाई की गई है। अब ऐसे मामलो में ट्रैफिक पुलिस द्वारा कर मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।
ट्रैफिक नियमों में आई सख्ती
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा शहर में ट्रैफिक पुलिस अब सख्त नजर आ रही है। इसे लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अब अपनी कमर कस ली है। अब इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस ने रैश ड्राइविंग को लेकर पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव के मुताबिक नोएडा – ग्रेटर नोएडा पर गलत तरिके से जा रही एक इको वैन चालक पर हेड कांस्टेबल की और से मिली शिकायत के आधार पर ही यह रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एक्शन मोड में पुलिस
गौतमबुद्ध नगर पुलिस अब इसे लेकर एक्शन मोड में नजर आ रही है पुलिस की माने तो इस मामले में रैश ड्राइविंग से जुड़ी बीएनएस की धारा 281 लगाई गई है। पुलिस की मानें तो ऐसे लोग खुद की भी और दूसरों की जिंदगी भी खतरे में डालते है। अब ऐसा करने वालो पर पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा के तहत कार्रवाई होगी।
डीसीपी ने क्या कहा ?
डीसीपी ने कहा कि ऐसे मामलों में अक्सर देखा गया है कि गाड़ी खराब होने पर कई लोग अपनी गाड़ी सड़क पर ही छोड़ कर चले जाते है, और फिर बाद में आकर उसे हटाया जाता है। जिससे कि जाम भी लगती है। पुलिस तो अब ऐसे मामलो में गाड़ी के मालिकों पर कार्रवाई होगी और उन पर रिपोर्ट दर्ज किया जाएगा। NOIDA
नोएडा के झुग्गी वासी गंदे पानी से परेशान, नहीं हो रहा कोई समाधान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।