Noida News : नोएडा तथा आसपास के शहरों का चर्चित नाम एल्विश यादव धीरे धीरे सुर्खियों में कम होता जा रहा है। नोएडा शहर के नागरिक सवाल पूछ रहे हैं कि क्या एल्विश यादव का अपराध भी नोएडा की मर्डर मिस्ट्री आरुषि हत्याकांड अथवा निठारी कांड की तरह से ही पुलिस व अदालत की फाइलों में दबकर रह जाएगा। नागरिकों का सीधा आरोप है कि नोएडा पुलिस एल्विश यादव को बचाने का प्रयास कर रही है।
Noida News in hindi
आजाद है एल्विश यादव
आपको बता दें कि चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव के विरूद्ध नोएडा के सेक्टर 49 थाने में बेहद गंभीर आरोपोें FIR दर्ज है। FIR दर्ज हुए एक महीना होने वाला है। अब तक नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव को गिरफ्तार करना तो दूर नोएडा पुलिस एल्विश यादव से ठीक तरीके से पूछताछ तक नहीं कर पाई है। एल्विश यादव के गिरोह के पांच सदस्य जेल में हैं। बार बार नोएडा पुलिस को बताया जा रहा है कि एल्विश यादव तथा उसके साथी अवैध रुप से रेव पार्टी करने, रेव पार्टी में सांप लेकर आने, भोले भाले युवक व युवतियों को सांप के जहर का नशा कराने के लिए बाकायदा दोषी है।
सोशल मीडिया से लेकर दूसरे अनेक माध्यमों पर एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस की बदनामी हो रही है। अब सवाल उठने लगा है कि वर्ष 2008 में 15 तथा 16 मई की रात में नोएडा के सेक्टर 25 में हुआ आरूषि मर्डर केस अथवा नोएडा के सेक्टर 31 में हुए निठारी कांड की तरह से ही क्या एल्विश यादव की सच्चाई केवल पुलिस की फाइलों में दबकर रह जाएगी ?
इन सवालों का जवाब कौन देगा ?
सब जानते हैं कि आरूषि मर्डर केस में आज तक असली हत्यारे का राज नहीं खुल पाया है। आज भी नोएडा का बहुचर्चित आरूषि हत्याकांड पूरी दुनिया में एक अनसुलझी मर्डर मिस्ट्री ही बना हुआ है। इसी प्रकार नोएडा के सेक्टर 31 में हुए निठारी कांड में चर्चित आरोपी सुरेंद्र कोहली तथा उसके मालिक मोनिंद्रर सिंह पंधेर को अदालत ने बरी कर दिया है। दोनों के बरी हो जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल कायम है कि हत्या करके निठारी के नाले में फेंक दी गई दर्जनों नाबालिग लड़कियों के हत्यारें कौन हैं ? इतने बड़े सामूहिक हत्याकांड की गुत्थी भी नोएडा पुलिस से लेकर CBI तक सुलझा नहीं पाई है। आजकल नोएडा क्षेत्र हर तरफ यही सवाल उठाया जा रहा है कि क्या एल्विश यादव का सच दब जाएगा ?
सवाल यह भी पूछा जा रहा है कि कोई तो बताए कि यूट्यूबर एल्विश यादव वास्तव में सांप का जहर सप्लाई करता है अथवा नहीं ? सवाल तो यह भी किया जा रहा है कि जब एल्विश यादव के विरूद्ध नामजद एफआईआर दर्ज हो फिर नोएडा की तेज तर्रार पुलिस उसे गिरफ्तार करके ठीक ढंग से पूछताछ करने से क्यों डर रही है ? एल्विश यादव के केस में ऐसे ढेर सारे सवाल नोएडा के ज्यादातर नागरिकों की जबान पर मौजूद है। इन सभी सवालों का जवाब खंगालते हुए चेतना मंच न्यूज पोर्टल पर हम आपको एल्विश यादव प्रकरण की सारी जानकारियां देते रहेंगे।
यूं ही ‘लेडी सिंघम’ नहीं कहा जाता इस महिला IPS अफसर को
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।