Sunday, 19 May 2024

Noida News : रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, वाटरप्रूफ लिफाफे से राखियां पहुंचाएगा डाक विभाग

Noida News : आधुनिकता के क्षेत्र में भले ही दुनिया ने तरक्की कर ली है। पूरा विश्व ऑनलाइन हो गया…

Noida News : रक्षाबंधन पर बहनों को तोहफा, वाटरप्रूफ लिफाफे से राखियां पहुंचाएगा डाक विभाग

Noida News : आधुनिकता के क्षेत्र में भले ही दुनिया ने तरक्की कर ली है। पूरा विश्व ऑनलाइन हो गया है, रूपयों-पैसों से लेकर मैसेज तक भेजने के लिए लोग मोबाइल इस्तेमाल करने लगे हैं लेकिन बावजूद इसके आज भी एक चीज ऐसी है जो मोबाइल से नहीं भेजी जा सकती, वो हैं भाई की कलाई पर बंधने वाली राखी। इसी के चलते देश-विदेश में रहने वाले अपने भाईयों के लिए बहनें आज भी डाक विभाग के माध्यम से राखी भेज रही है।

Noida News in hindi

आपको बता दें कि रक्षाबंधन का पर्व 31 अगस्त को है। इस पर्व को लेकर जहां बाजार सज चुके है, वहीं बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए आतुर है और खरीददारी में लगी हुई है। बहनें अपने घर से दूर देश में या विदेश में रहने वाले भाईयों को डाक विभाग द्वारा राखियां भेज रही है।

इस बार डाक विभाग से मिलने वाले लिफाफे पर जी-20 का लोगो लगा है। इसकी कीमत 10 रुपये रखी गई है। पीले रंग के लेमिनेटेड लिफाफा वाटरप्रूफ है। रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए डाक विभाग ने वाटरप्रूफ लिफाफे की बिक्री शुरू कर दी है। जबकि राखी भेजने पर डाक टिकट अलग से लगाना होगा। यह स्पेशल लिफाफा सभी छोटे बड़े डाकघरों में उपलब्ध है।

समय से राखी पहुंचाएगा डाक विभाग

इस बार डाक विभाग ने विदेश में राखी समय पर भिजवाने की व्यवस्था कर रखी है। यह लिफाफा 10 रुपए में 11 गुना 22 सेंटीमीटर वाटरप्रूफ व रंगीन डिजाइनदार बहनों के लिए डाकघरों में उपलब्ध है। तो वहीं डाकघर से राखियां 72 घंटों में देश के किसी भी कोने में पंहुचा सकते है। जबकि विदेश में भेजने के लिए दस दिन का समय लगता है।

Read Also – Delhi NCR Lockdown : दिल्ली, नोएडा में 3 दिन तक यह चीजें रहेगी पूरी तरह से बैन

इन देशों में भेजी जाती हैं राखियां

विभागीय अधिकारियों के अनुसार भारतीय डाक विभाग से ब्राजील, सऊदी अरब, दुबई, अमेरिका, इटली, चीन, नेपाल, मलेशिया, सिंगापुर सहित खाड़ी देशों में राखियां भेजी जाती है। डाकघरों में स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री से देश से लेकर विदेशों में राखी भेजने की सुविधा मिल रही है। इंटरनेशनल स्पीड पोस्ट के लिए अधिकतम वनज 35 किलों हो सकता है।

इन माध्यमों से भेज सकेंगे राखियां

स्पीड पोस्ट : एक ही शहर में 18 रुपये, देश में 41 रुपये और विदेश में एक हजार रुपये।
रजिस्ट्री : विदेश में 150 रुपए, देश और शहर में 22 रुपये।
साधारण डाक: विदेश में 70 रुपये, देश और शहर में 15 रुपये।

Delhi Noida Lockdown : तीन जोन में बांटा गया दिल्ली महानगर, नोएडा में भी रहेगा लॉकडाउन का असर

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post