Thursday, 26 December 2024

Noida News : क्लीन नोएडा प्रोजेक्ट के तहत ​सफाई कर्मियों को वितरित की सेफ्टी किट

  Noida News :  आर डब्लू ए (RWA)ने एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) के क्लीन नोएडा प्रोजेक्ट (Clean Noida Project) के…

Noida News : क्लीन नोएडा प्रोजेक्ट के तहत ​सफाई कर्मियों को वितरित की सेफ्टी किट

 

Noida News :  आर डब्लू ए (RWA)ने एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) के क्लीन नोएडा प्रोजेक्ट (Clean Noida Project) के अंतर्गत सेक्टर 27 में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को सेफ्टी किट वितरित की गई। जिसमें सैनिटाइजर, डेटॉल, मास्क, कॉटन, ग्लब्स, बैंडेज आदि सामान था।

Run for G-20 :”रन फॉर G-20″ में दौड़े पुलिस कमिश्नर व जिलाधिकारी

Noida News :

इस अवसर पर सेक्टर 27 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजीव गर्ग ने एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) का आभार प्रकट किया और बताया कि समय-समय पर एचसीएल फाउंडेशन द्वारा सेक्टर को स्वच्छ बनाने के लिए सहयोग दिया जाता है। जिसमें कूड़ा उठाने के लिए ई रिक्शा, वॉल पेंटिंग, थैले, सेफ्टी किट, जागरूकता अभियान आदि गतिविधियां कराई जाती रही हैं। जिससे आरडब्ल्यू को काफी मदद मिलती है ।

Noida News: Safety kit distributed to cleaning workers under Clean Noida Project
Noida News: Safety kit distributed to cleaning workers under Clean Noida Project

इस अवसर पर महासचिव मदनलाल शर्मा, विद्याराम अवाना , एम एल गोगिया, एच सी एल फाउंडेशन की तरफ से मोनिका सिंह, अनुज, प्रजीश, प्रियंका, करन, कफील के साथ अन्य सदस्यगण एवं सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Wrestlers Protest Ended : बृजभूषण के फ्रंट फूट पर खेलने से निपटा दंगल

Related Post