Thursday, 7 November 2024

Noida News : आपराधिक घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने की मांग

अंजना भागी Noida News : बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में सैक्टर 39 की आर. डब्लू. ए ने विशेष कार्यक्रम…

Noida News : आपराधिक घटनाओं पर तुरंत रोक लगाने की मांग

अंजना भागी

Noida News : बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में सैक्टर 39 की आर. डब्लू. ए ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें पुलिस विभाग के आला अधिकारी उपस्थित रहे ।  22 मार्च 2023 को सायं  5.00 बजे फोनरवा के पदाधिकारियों एवं एडिशनल पुलिस उपायुक्त श्री शक्ति अवस्थी,  आर डब्लू ऐ के पदाधिकारियो एवं  सेक्टर के निवासियों  के साथ  आर डब्लू ए के ऑफिस सेक्टर 39 में  बैठक हुई जिसमे सहायक पुलिस आयुक्त श्री रजनीश वर्मा, एस एच ओ  पुलिस स्टेशन सेक्टर 39 श्री अजय कुमार तथा अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।

सैक्टर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में चिंता

आर .डब्लू.ए सचिव टी एस अरोड़ा ने सैक्टर में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के संदर्भ में चिंता व्यक्त की और पुलिस विभाग के समक्ष सैक्टर की मुख्य समस्याओं को गंभीरता से रखा ।  टी एस अरोड़ा व अन्य पदाधिकारी तथा  सैक्टरवासियों ने सैक्टर में पुलिस गश्त बढ़ाने व कानून व्यवस्था तथा  अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। सभी लोगों की मांग थी कि सेक्टर 39 में बने रयान स्कूल की वजह से सेक्टर में हो रही ट्रैफिक समस्या से राहत दिलायी जाय। सेक्टर के गेट न 5 एवम् शशि चौक पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाये । ओला एवम् उबर गाड़ियों की सैक्टर के अंदर पार्किंग बंद करायी जाये ।

एडिशनल पुलिस उपायुक्त ने समस्याओं को गंभीरता से सुना

एडिशनल पुलिस उपायुक्त श्री शक्ति अवस्थी जी ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना उन्होंने ने थानाध्यक्ष को समस्याओं को हल करने का आदेश दिया और आश्वासन दिया कि हम हर सम्भव प्रयास करेंगे और सेक्टर में अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाएंगे ।
सेक्टर 36 से के जे पी उप्पल एवम् सेक्टर 50 की मिसेज़ शर्मा ने भी अपने सैक्टर की समस्ययाओं से अवगत कराया।
इस मौके पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंदर शर्मा, महा सचिव के के जैन आर .डब्लू.ए. अध्यक्ष श्री अशोक खन्ना सेक्टर 39 के पदाधिकारी पी पी साभरवाल, बृजेश गोयल, संजय गोयल, मिसेज़ गुंजन भाटिया और भारी संख्या में सेक्टरवासी मौजूद रहे ।

Noida News : दोस्त ने ही दिलाया था दोस्त के घर लूट की वारदात को अंजाम

Related Post