Saturday, 18 May 2024

Noida News: एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले दो गिरफ्तार

Noida News: एटीएम बूथ में लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपए…

Noida News: एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी कर रुपये निकालने वाले दो गिरफ्तार

Noida News: एटीएम बूथ में लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसा कर एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से रुपए निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को थाना फेस-1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न बैंकों के डेबिट, एटीएम कार्ड, तमंचा, कारतूस, पेचकस, नगदी व दो कार बरामद हुई हैं।

Noida News

एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि थाना फेस-1 प्रभारी विरेशपाल गिरी ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एचडीएफसी बैंक के एटीएम बूथ से आकाश कुमार व धीरज को गिरफ्तार किया। इनके पास से विभिन्न बैंकों के 15 डेबिट व एटीएम कार्ड, 25 हजार रुपये नगद, पेचकस, फेवीक्विक, तमंचा कारतूस बरामद हुए। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी एटीएम बूथ में लोगों की मदद करने के बहाने उनका एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से एटीएम से पैसे निकाल लेते हैं।

इस संबंध में कई लोगों ने पूर्व में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा पकड़े गए दोनों आरोपी एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने वाली जगह पर फेविक्विक लगाकर देते हैं जिससे पैसे निकालने आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड मशीन में ही फस जाता है।

इस दौरान यह लोग एटीएम बूथ में अपने मोबाइल नंबर लिखी स्लिप कस्टमर केयर के नाम से पहले से ही चिपका कर रखते हैं। मशीन से कार्ड ना निकलने पर कार्ड धारक जब उक्त नंबर पर फोन करता था तो यह उसे 2 घंटे बाद आने के लिए बोलते थे। कार्ड धारक के एटीएम बूथ से जाने के बाद यह प्लास पेचकस की मदद से कार्ड निकाल कर उससे अलग अलग जगह से पैसे निकाल लेते हैं। पकड़े गए आरोपियों ने धोखाधड़ी की दर्जनों वारदातों को अंजाम दिया है।

Noida News: नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाले की पत्नी गिरफ्तार

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post