Sunday, 19 May 2024

बिजली की चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, नोएडा में लगाए जाएंगे दो लाख स्मार्ट मीटर

Noida News : आए दिन होने वाली बिजली चोरी की घटनाएं अब गए दिनों की बात होने वाली है। बिजली…

बिजली की चोरी रोकने के लिए बड़ी पहल, नोएडा में लगाए जाएंगे दो लाख स्मार्ट मीटर

Noida News : आए दिन होने वाली बिजली चोरी की घटनाएं अब गए दिनों की बात होने वाली है। बिजली आपूर्ति का काम करने वाले उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला किया है। पूरे उत्तर प्रदेश में अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में बिजली विभाग नोएडा जोन में दो लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा।

Noida News in hindi

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, जेवर, दादरी एवं दनकौर को मिलाकर बिजली विभाग कर नोएडा जोन बना रखा है। नोएडा जोन के अधीक्षण अभियंता एससी के तौर पर इंजीनियर संजीव कुमार वैश्य को तैनात किया गया है। श्री वैश्य ने घोषणा की है कि नोएडा के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में परंपरागत बिजली के मीटर हटाकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। प्रथम चरण में कम से कम दो लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

कब कहां लगेंगे स्मार्ट मीटर

नोएडा में तैनात बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वैश्य ने बताया कि नोएडा जोन में उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने बिजली के मीटरों को बदल कर नए स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। डिस्कॉम स्तर से पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी को सौंपा गया है। कंपनी के प्रतिनिधियों ने नोएडा जोन में सर्वे भी शुरू कर दिया है। योजना के तहत दो लाख उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट मीटर में बदले जाएंगे। एक-दो महीने में काम शुरू होने की उम्मीद है।

25 किलोवाट तक उपभोक्ताओं के प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। मीटर लगाने में अधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जा रही है। दूसरे चरण में अन्य खंडों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर मोबाइल फोन की तरह काम करेगा। इसमें सिम लगेगी। सिम के नंबर से ही मीटर रिचार्ज होगा। इसको पूरी तरह मोबाइल से ट्रेस किया जा सकेगा। बिजली आपूर्ति का विवरण इसमें दर्ज रहेगा।

बदले जाएंगे पुराने पोस्टपेड मीटर

पहले चरण में ग्रेनो, दनकौर, जेवर और दादरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के पोस्टपेड पुराने मीटरों को बदल कर नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। नए स्मार्ट मीटर जीपीएस आधारित होंगे। जिससे मीटर से छेड़छाड़ करने की सूचना निगम मुख्यालय में लगे सर्वर पर पहुंच जाएगा। जिससे उपभोक्ताओं के लगे मीटरों की जांच कराई जाएगी। मीटर में छेड़छाड़ की पुष्टि होने पर उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Noida News

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post