Noida News / ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। बंद पड़े मकानों की रैकी करने के बाद चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी लोहे की रॉड की मदद से घरों पर लगे ताले व लॉक को चंद सैकेंड में तोड़ कर चोरी की वारदात को देते थे। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचे, कारतूस, लोहे की रॉड व अन्य सामान बरामद किया है।
Noida News
थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने गश्त के दौरान सेक्टर म्यू-1 के गेट नंबर-3 के पास सर्विस रोड में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे दो युवकों को हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से लोहे की रॉड, दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम हसीन व मोहसिन पुत्र कल्लू निवासी ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर बताया।
पकड़े गए दोनों आरोपियो ने बताया कि वह पूरे क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अच्छी तरह वाकिफ हैं। वह दिन मे घूम कर रैकी करते हैं और इस दौरान वह बंद घरों को चिन्हित करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने अप्रैल माह में दो बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपियों ने सेक्टर म्यू-1 में दो मकानों के ताले तोडक़र नकदी, सोने चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी किया था।
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चोरी किया गया सामान व ज्वैलरी राह चलते लोगों को सस्ते दामों में बेच दिया था। दोनों चोरियों से मिले रुपयों को उन्होंने मौज मस्ती में उड़ा दिया।
Noida News : राहगीरों को रोककर लूटते थे मोबाइल, अब जेल में कटेगी रात
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।