Saturday, 22 March 2025

IGI एयरपोर्ट पर हुई बड़ी गिरफ्तारी, करोड़ों निगलकर देश से फरार हो रहे थे आरोपी

Delhi News : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3,558 करोड़ रुपये…

IGI एयरपोर्ट पर हुई बड़ी गिरफ्तारी, करोड़ों निगलकर देश से फरार हो रहे थे आरोपी

Delhi News : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 3,558 करोड़ रुपये के घोटाले के कथित मास्टरमाइंड सुखविंदर सिंह खरूर और डिंपल खरूर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लुक आउट सर्कुलर (LoC) के चलते उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई गिरफ्तारी

यह गिरफ्तारी व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (Vuenow Marketing Services Ltd.) और इससे जुड़ी कंपनियों के खिलाफ चल रही मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत की गई है। ईडी ने जालंधर की एक अदालत से दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए अपनी हिरासत में लेने की अनुमति प्राप्त की है।

फर्जी निवेश योजना के जरिए ऐंठे करोड़ों

यह घोटाला ‘Cloud Particle Scam’ के नाम से मशहूर है। इसमें निवेशकों को झूठे ‘सेल एंड लीज-बैक’ (SLB) मॉडल के जरिए ठगा गया। इस योजना के तहत निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई गई, जिसे बाद में गैर-व्यावसायिक कार्यों में इस्तेमाल किया गया। ईडी की जांच में पाया गया कि व्यूनाउ ग्रुप के सीईओ सुखविंदर सिंह खरूर और उनके सहयोगियों ने इस फर्जी निवेश योजना के जरिए लगभग 3,558 करोड़ रुपये की राशि निवेशकों से ऐंठी।

निवेशकों को किया गया गुमराह

ईडी के अधिकारियों के अनुसार, क्लाउड पार्टिकल टेक्नोलॉजी का नाम लेकर निवेशकों को आकर्षित किया गया, लेकिन इसका असली व्यवसाय या तो था ही नहीं या फिर इसे निवेशकों को गुमराह करने के लिए बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। इसके चलते बड़ी संख्या में निवेशक ठगे गए और उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। Delhi News

नोएडा के कारोबारी के घर बिहार के गैंग ने डाली थी डकैती, गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post