Noida News : थाना सेक्टर-142 पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से चोरी की बाइक व चाकू बरामद हुआ है। आरोपी के पास बगैर नंबर प्लेट वाली बाइक थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने एडवांट चौराहे के पास चेकिंग के दौरान बगैर नंबर की बाइक पर आ रहे युवक को जांच के लिए रोका। संदेह के आधार पर ली गई तलाशी में इसके पास से चाकू बरामद हुआ।
Noida News in Hindi
चुराने के बाद चाबी खोने का बनाता था बहाना
Noida News : पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम शिवम कुमार पुत्र जिले सिंह निवासी ग्राम छपरौली बताते हुए स्वीकार किया कि उक्त स्प्लेंडर बाइक चोरी की है। आरोपी ने बताया कि उसने यह बाइक 4 सितंबर को एडवांट टॉवर के सामने पार्किंग से चोरी की थी।
चोरी के बाद बाइक लेकर जाने के लिए उसने उसने एक ई-रिक्शा वाले को बताया कि उसकी बाइक की चाबी कहीं खो गई है। इसके बाद वह बाइक को ई-रिक्शा में डालकर ले गया और रास्ते में डुप्लीकेट चाबी बनवा ली। थाना प्रभारी ने बताया के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।
Greater Noida : आकाश इंस्टीट्यूट में एडमिशन के नाम पर 60 हजार रूपये ठगे
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।