Noida News : एक वर्ष से मेट्रो विस्तार के लिए केन्द्र की हरी झंडी का इंतजार
नोएडा । सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के विस्तार के…
Sonia Khanna | November 2, 2021 3:16 AM
नोएडा । सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एनएमआरसी) के विस्तार के लिए एक वर्ष से केन्द्र सरकार की हरी झंडी का इंतजार है। इसकी वजह से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लाखों लोगों को ग्रेटर नोएडा आने-जाने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2 तक पहले चरण में मेट्रो चलनी है। यह करीब साढ़े नौ किलोमीटर लंबा मार्ग है। दूसरे चरण में नालेज पार्क पांच तक मेट्रो जानी है। पहले चरण के सिविल के निर्माण के लिए अब तक एनएमआरसी तीन बार टेंडर जारी कर चुका है, लेकिन कंपनी का चयन नही हो सका था। एनएमआरसी की नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच 2022 में चुनाव तक मेट्रो चलाने की तैयारी थी। कोरोना की वजह से यह परियोजना डेढ़ से दो साल पीछे चल रही है।
बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल निगम एक्वा लाइन का विस्तार कर रहा है। इसके तहत नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा एक्सटेंशन के बीच 9 मेट्रो स्टेशनों का निर्माण किया जाना है। एनएमआरसी की मानें तो इस रूट पर उसे जमकर पैसेंजर मिलेंगे।
केंद्र सरकार से मंजूरी नहीं मिलने के चलते टेंडर में आई तीन कंपनियों में से एक के चयन प्रक्रिया भी लटक गई है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर के अंत तक केंद्र सरकार से अप्रूवल मिल जाएगा जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जा सकता है।
तीन मंजिला कॉमर्शियल कॉप्लेक्स बनेंगे
नोएडा-ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच तीन मंजिला कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स के साथ मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। अफसरों की मानें तो नोएडा मेट्रो रेल निगम ने अपने प्रस्तावित 3 नए रूट पर मेट्रो स्टेशनों के डिजाइन में बदलाव किया है। एक खास बात यह भी है कि मेट्रो स्टेशन की लंबाई और चौड़ाई में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल डिजाइन में बदलाव करते हुए ऊंचाई को दो मंजिल तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। इस तरह नोएडा देश का पहला शहर होगा, जहां 4 मंजिला मेट्रो स्टेशन होंगे। इसमें पहले तल का कॉमर्शियल प्रयोग किया जाएगा।