Friday, 17 May 2024

Noida की बड़ी खबर : नोएडा में बनेगा दिल्ली जैसा कनॉट प्लेस

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में जल्द ही दिल्ली के कनॉट प्लेस…

Noida की बड़ी खबर : नोएडा में बनेगा दिल्ली जैसा कनॉट प्लेस

Noida News : उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से प्रसिद्ध नोएडा शहर में जल्द ही दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा बाजार बनेगा। इस आशय की मांग सेक्टर-18 के व्यापारियों ने पुरजोर तरीके से उठाई। जिसे प्राधिकरण के अधिकारियों ने स्वीकार भी कर लिया है।

Noida News

कहां बनेगा कनॉट प्लेस

सब जानते हैं कि नोएडा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी है। इस शहर में सबसे बड़े बाजार के रूप में सेक्टर-18 का मार्केट स्थापित है। सेक्टर-18 की मार्केट एसोसिएशन की पुरजोर मांग रही है कि नोएडा के सेक्टर-18 को दिल्ली के कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाए। पता चला है कि नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी इंदु प्रकाश व दूसरे अधिकारियों ने मार्केट एसोसिएशन की मांग पर सहमति जताते हुए इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने की बात कही है। सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्द ही नोएडा का सेक्टर-18 मार्केट दिल्ली के कनॉट प्लेस जैसा दिखाई देगा।

क्या-क्या मांग है मार्केट एसोसिएशन की

सेक्टर-18 मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन बताते हैं कि सेक्टर-18 नोएडा का एकमात्र ऐसा मार्केट है जहां पूरे गौतमबुद्धनगर के लोग ही नहीं बल्कि समस्त दिल्ली एनसीआर के लोग यहां खरीददारी करने आते हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि इस बाजार को और बेहतर बनाते हुए दिल्ली के ऐतिहासिक कनॉट प्लेस की तरह विकसित किया जाए। यह मांग एसोसिएशन ने प्राधिकरण अधिकारियों के सामने रखी है जिस पर प्राधिकरण के अधिकारियों ने सहमति जाहिर कर दी है।

सेक्टर-18 मार्केट में कारोबार करने वाले विष्णु सक्सेना बताते हैं कि प्राधिकरण के अधिकारियों के सामने बाजार के प्रमुख रास्तों पर आकर्षक डिजाइन वाले प्रवेश द्वार बनाने, बाजार के विभिन्न स्थानों पर सेल्फी प्वाइंट क्रियेएट करने, लाईट एंड साउंड शो के साथ-साथ एमपी थियेटर जैसी व्यवस्था करने की मांग नोएडा प्राधिकरण को समक्ष रखी गयी है।

साथ ही यह भी मांग रखी गयी है कि जिस प्रकार कनॉट प्लेस में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है। उसी प्रकार सेक्टर-18 मार्केट में एनसीआर का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-18 मार्केट को रात में जगमग रखने के लिए रोशनी की खास व्यवस्था करने का काम शुरू कर दिया है।

Greater Noida : कलेक्ट्रेट की सफाई करने खुद मैदान में उतरे डीएम मनीष वर्मा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post