Wednesday, 3 July 2024

स्मार्ट सिटी में मिल रहा है खराब पानी, 1800 से ऊपर है टीडीएस

आजकल नोएडा स्मार्ट सिटी में पीने का पानी भी शुद्ध नहीं मिल रहा है।

स्मार्ट सिटी में मिल रहा है खराब पानी, 1800 से ऊपर है टीडीएस

Noida News : UP के प्रसिद्ध शहर नोएडा को हाईटेक सिटी, औद्योगिक नगरी तथा उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी आदि कई नामों से जाना जाता है। आजकल नोएडा स्मार्ट सिटी में पीने का पानी भी शुद्ध नहीं मिल रहा है। आरोप है कि नोएडा शहर के कई सेक्टरों में सप्लाई होने वाले पानी का टोटल डिलॉल्व सालिड (Total Dissolved Solids ) यानि  TDS 1800 PPM से भी अधिक के खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है।

नगरिकों ने दर्ज कराई शिकायत

Noida News In Hindi 

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-5 के RWA महासचिव संजीव कुमार ने नोएडा प्राधिकरण के CEO डा. लोकेश कुमार एम को पत्र लिखा है। नोएडा के CEO को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सेक्टर- 51 में 1800 से ऊपर टीडीएस का पानी सप्लाई हो रहा है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि गंगाजल बिल्कुल मिक्स नहीं किया जा रहा क्योंकि जिन दिनों गंगाजल की लाइन बाधीत थी उसे समय भी 1800 से 2000 टीडीएस का पानी सप्लाई हो रहा था। पत्र में कहा गया है कि नोएडा प्राधिकरण को टीडीएस लेवल मेंटेन करने की आवश्यकता है। प्राधिकरण की है जिम्मेदारी है कि वह पीने योग्य पानी सप्लाई करें क्योंकि इस सप्लाई के बदले प्राधिकरण चार्ज करता है। मांग की गयी है कि सेक्टर-51 में गंगाजल मिक्सिंग के उपरांत ही पानी सप्लाई किया जाए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।

कितना होना चाहिए TDS 

आपको बता दें कि पानी की क्वालिटी को नापने के लिए इसके TDS यानि टोटल डिजॉल्व सालिड (Total Dissolved Solids.) को नापा जाता है। TDS  को PPM यानि Parts Per Million में नापा जाता है। विशेषज्ञों का मत है कि 50 पीपीएम से लेकर 150 PPM तक वाले TDS का पानी पीने के लिए उपयुक्त तथा अच्छा होता है। एक हजार से अधिक TDS वाले पानी को पीने से कई प्रकार के रोग पैदा हो सकते हैं। अब आप ही अंदाजा लगा लीजिए कि स्मार्ट सिटी नोएडा में 1800 से अधिक TDS के पानी की सप्लाई होने से यहां के नागरिकों को कितना नुकसान हो सकता है। नोएडा के सेक्टर-51 के साथ ही साथ नोएडा शहर के दूसरे अनेक सेक्टरों में भी अधिक TDS का पानी सप्लाई किए जाने का आरोप है। कई सेक्टरों में नागरिकों का तो यहां तक कहना है कि नोएडा के अनेक घरों में गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है।

Noida News : शिक्षा का अवैध कारोबार चलाने वाले दर्जनों कोचिंग सेंटर कराए गए बंद

Related Post