Monday, 20 May 2024

Noida News : शिक्षा का अवैध कारोबार चलाने वाले दर्जनों कोचिंग सेंटर कराए गए बंद

Noida News : नोएडा शहर अपनी अनेक विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही नोएडा अनेक अवैध धंधों के लिए…

Noida News : शिक्षा का अवैध कारोबार चलाने वाले दर्जनों कोचिंग सेंटर कराए गए बंद

Noida News : नोएडा शहर अपनी अनेक विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। साथ ही नोएडा अनेक अवैध धंधों के लिए बदनाम भी है। ऐसा ही एक अवैध धंधा शिक्षा के नाम पर चलाए जा रहे अवैध कोचिंग सेंटरों का भी है। अनेक शिकायतों के आधार पर शिक्षा विभाग ने नोएडा शहर में चलाए जा रहे तीन दर्जन कोचिंग सेंटरों को जबरन बंद करा दिया है।

हर सेक्टर में कोचिंग सेंटर (Coaching Center)

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पूरे नोएडा शहर में केवल 35 मान्यता प्राप्त कोचिंग सेंटर कानूनी रूप से चल रहे हैं। हकीकत यह है कि नोएडा शहर के हर सेक्टर व मोहल्ले में अवैध रूप से चलने वाले कोचिंग सेंटरों की बाढ़ सी आई हुई है। लम्बे अर्से से नोएडा के नागरिक जिला प्रशासन से शिकायत करते रहे हैं कि अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। नोएडा के गांवों में भी कोचिंग सेंटरों का अवैध धंधा खूब फल-फूल रहा है।

Noida News

32 कोचिंग सेंटर (Coaching Center) कराए गए बंद

नोएडा (गौतमबुद्धनगर) के जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मबीर सिंह ने बताया कि अवैध रूप से कोचिंग सेंटर चलाए जाने की शिकायतें मिली थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर बुधवार को शिक्षा विभाग ने एक व्यापक अभियान पूरे नोएडा शहर में चलाया। इस अभियान के दौरान अवैध पाए गए 32 कोचिंग सेंटरों को तुरंत प्रभाव से बंद करा दिया गया है। बंद कराने के बाद भी यदि कोई कोचिंग सेंटर चलता हुआ पाया गया तो उस सेंटर के मालिक के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने की चेतावनी भी नोएडा के कोचिंग सेंटर मालिकों को दे दी गयी है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. धर्मबीर सिंह ने कहा है कि कोचिंग सेंटर चलाने के लिए शिक्षा विभाग से विधिवत अनुमति व मान्यता प्राप्त किया जाना आवश्यक है।

इन कोचिंग सेंटरों को कराया गया है बंद

Noida News

आपको बता दें कि बुधवार को नोएडा शहर के नक्श कोचिंग सेंटर, संचित इंस्टीटयूट, एपेक्स कंपटीशन, मैथ एकेडमी, प्रयास कोचिंग सेंटर, एमएस कोचिंग क्लासेस, वेक्टर क्लासेस, एचडी क्लासेस भंगेल, मेंटर द लैंगवेज इंस्टीटयूट, टेक्सास रिव्यू कोचिंग सेंटर, प्राइम एजुकेशन प्रा.लि., मार्गदर्शन क्लासेस, सुमित क्लासेस, जय बालाजी कोचिंग सेंटर, राजेश स्टडी प्वाइंट, एक्सीलेंट एजुकेशन हब, सरस्वती कोचिंग सेंटर, यूथ कोचिंग सेंटर, वि़द्या मंदिर क्लासेस, एमिटी इंस्टीटयूट ऑफ कंप्टीशन, जेमब्री कोचिंग सेंटर, एट्रोफी क्लासेस, आर.के. एकेडमी, परिवर्तन एकेडमी, परिवर्तन धींगल कोचिंग सेंटर, रोजगार विद अत्री, सत्यम कोचिंग सेंटर, एपेक्स लाईब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर, लाल बहादुर ट्रेनिंग इंस्टीटयूट, केशव फिजिकल डिफेंस एकेडमी, मास्टर क्लासेस व ज्ञान एकेडमी शामिल हैं। NOida News

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, बनाई जाएगी लिंक लाइन

 

Related Post