Friday, 3 January 2025

पुलिस मुठभेड़ में स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को लगी गोली

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट के थाना लिंक रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में…

पुलिस मुठभेड़ में स्नैचिंग करने वाले बदमाशों को लगी गोली

Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट के थाना लिंक रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया | घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है | पुलिस कॉम्बिंग के दौरान दूसरे बदमाश को पकड़ लिया गया है |

Ghaziabad News

यह है पूरा मामला

गाजियाबाद के थाना लिंक रोड क्षेत्र में गाजियाबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी । इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पेर में गोली लग गयी।  गाजियाबाद पुलिस के ACP ने बताया की जिस वक्त मुठभेड़ हुई उस समय पुलिस चेकिंग कर रही थी।  घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  ACP ने बताया की पकडे गए बदमाश की पहचान राजकुमार उर्फ़ राजू और अजय के रूप में हुई है।  गाजियाबाद पुलिस कमिशनरेट के ACP रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया की बृहपतिवार रात पुलिस थाना लिंक रोड क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी । तभी बाइक पर 2 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए ।

Ghaziabad News

पास आने पर जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक घुमाकर भागने की कोशिश करने लगे, उन्हें भागता देख पुलिस को शक हुआ तो घेराबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया गया ।बदमाशों द्वारा खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्यवाही में एक बदमाशों के पैर में गोली लग गयी तथा दूसरा बदमाश भागने में सफल हो गया।

थाना साहिबाबाद क्षेत्र से किया गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस के ACP रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया की फरार बदमाश को पकड़ने के लिए जगह जगह पर कॉम्बिंग की गई। ACP ने बताया की जानकारी मिली की फरार बदमाश थाना साहिबाबाद रेलवे रोड के पास कही छुपा हुआ है। थाना साहिबाबाद पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दी तो मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गयी। घायल बदमाशों का इलाज़ कराया जा रहा है। ACP ने बताया की बदमाशों पर कई थानों पर चोरी के मकदमा दर्ज है । बदमाशों के कब्ज़े से एक मोटरसाइकिल , चोरी किये गए आभूषण ,अवैध तमंचे , कारतूस व कुछ रूपये बरामद किये है। Ghaziabad News

नोएडा में नवरात्र तक 25 सेक्टरों में पहुंचाया जाएगा गंगाजल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post