Saturday, 9 November 2024

Ghaziabad Teachers Day: शिक्षाविद् यशिका भारद्वाज को स्टार अवार्ड सम्मान…

Ghaziabad Teachers Day: मीना कौशिक। गाज़ियाबाद में हैंड इन हैंड कार्यशाला के दौरान होटल रेडिसन में शिक्षा विद यशिका भारद्वाज को…

Ghaziabad Teachers Day: शिक्षाविद् यशिका भारद्वाज को स्टार अवार्ड सम्मान…

Ghaziabad Teachers Day: मीना कौशिक। गाज़ियाबाद में हैंड इन हैंड कार्यशाला के दौरान होटल रेडिसन में शिक्षा विद यशिका भारद्वाज को स्टार अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर यशिका भारद्वाज ने संस्था द्वारा शिक्षको और शिक्षाविदों को सम्मान देने का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक का योगदान छात्र के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है इसलिए शिक्षकों और स्कूल प्रबंधन को भी सरकारी नीतियों और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के मकसद से पूरी तरह परिचित होना चाहिए। स्कूल प्रबंधन को छात्रों को सही दिशा में मार्गदर्शन करने का दायित्व पूरी जानकारी के साथ निभाना चाहिए। स्कूल का प्रबंध और शिक्षकों का सही मार्गदर्शन छात्रों के भविष्य का सही निर्माण करता है। श्रीमती यशिका भारद्वाज ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के थेमेटिक ,शिक्षकों को जानने और समझने की आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने कहा की नई शिक्षा नीति के जानकारों को और स्कूल प्रबंधन को आपस में समन्वय करके नई शिक्षा नीति की जानकारी दी जानी चाहिए।

Ghaziabad Teachers Day

प्रधानाचार्य यशिका भारद्वाज सहित 30 हस्तियों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर उन्होंने अपनी सेवाएं भी देश को समर्पित करने की बात कही। श्रीमती यशिका भारद्वाज ने कहा मैं अपनी सेवाएं मुफ्त में देने के लिए तत्पर हूं। कार्यक्रम का आयोजन ऑल लेडिज लीग यू पी चैप्टर ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट संस्था द्वारा किया गया । इस मौके पर शिक्षा विद एवं प्रधानाचार्य यशिका भारद्वाज सहित 30 शिक्षण क्षेत्र की विभिन्न हस्तियों कोसम्मानित किया गया। व्यक्तिगत रूप से छात्रों को पढ़ाना या फिर शिक्षा का प्रचार प्रसार अथवा शिक्षा से जुड़े तमाम लोगों को एक मंच पर लाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसीलिए इस कार्यक्रम का नाम हैंड इन हैंड कार्यशाला रखा गया।कार्यक्रम की मुख्य संयोजक मीना बालूजा ने कहा, हैंड इन हैंड कार्यशाला का मुख्य मकसद शिक्षक के क्षेत्र में विभिन्न अनुभवी लोगों को एक साथ जोड़कर एक मंच पर लाना है ताकि सभी मिलकर राष्ट्र के भावी नागरिकों के भविष्य का सही निर्माण कर सके। इस कार्यक्रम को वर्ष 2014 में शुरू किया गया था तब से लगातार प्रतिवर्ष हम हैंड इन हैंड कार्यशाला का आयोजन करते हैं और शिक्षा में मुख्य योगदान करने वालों को स्टार अवार्ड से सम्मानित करके हम उनके अनुभवों को एक दूसरे से साझा करने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही क्षेत्र से जुड़ी जानकारी को हम प्रशिक्षण के दौरान एक दूसरे के साथ जोड़कर शिक्षक प्रबंधन में देने का प्रयास करते हैं। उल्लेखनीय है स्टार अवार्ड कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जनरल बीके सिंह यूपीएससी के पदाधिकारी गण आदि को आमंत्रित किया गया।

Ghaziabad Teachers Day

बड़ी खबर : नोएडा प्राधिकरण में नक्शा पास कराना हो गया महंगा, अब देने पड़ेंगे इतने रुपये

Related Post