Friday, 27 December 2024

कपड़ा का कारोबारी से साढ़े 14 लाख लूटे

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर पर बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी से साढ़े 14 लाख रुपये और स्विफ्ट डिजायर…

कपड़ा का कारोबारी से साढ़े 14 लाख लूटे

गाजियाबाद। लोनी थाना क्षेत्र के बंथला फ्लाईओवर पर बदमाशों ने कपड़ा कारोबारी से साढ़े 14 लाख रुपये और स्विफ्ट डिजायर कार लूट ली। पुलिस पीडि़त कारोबारी को साथ लेकर बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, दिल्ली निवासी प्रदीप जैन कपड़ा कारोबारी हैं। गुरुवार शाम करीब सात बजे वह लोनी क्षेत्र से कपड़े का पेमेंट लेकर स्विफ्ट डिजायर कार से लौट रहे थे। बंथला फ्लाईओवर पर स्पीड ब्रेकर पर उनकी कार की स्पीड धीमी हुई। इतने में बाइक सवार तीन बदमाशों ने गन प्वाइंट पर ओवरटेक करके कार रुकवा ली। कार को प्रदीप खुद ड्राइव कर रहे थे। एक बदमाश ने ड्राइवर सीट के बराबर वाली सीट का शीशा पिस्टल की बट से तोड़कर उनके रिश्ते के भाई को गन प्वाइंट पर ले लिया। जबकि दूसरे बदमाश ने प्रदीप जैन को कवर किया। गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला लूट लिया। बदमाशों ने प्रदीप जैन को नीचे उतारकर उनकी कार भी लूट ली। दो बदमाश कार में बैठ गए, जबकि एक बदमाश बाइक लेकर फरार हो गया।

Related Post