Ghaziabad Crime News : महिला की हत्या कर घर लूटा

New 1 3
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:40 AM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबाद । थाना साहिबाबाद क्षेत्र की डीएलएफ कालोनी में बदमाश एक महिला की हत्या करके घर के गहने व नकदी लूट ले गए। महिला का शव बाथरूम में पड़ा मिला। जबकि उसकी सास बदहवास स्थिति में बालकनी में पड़ी मिली। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद की डीएलएफ कालोनी के मकान नंबर एस-1, ब्लॉक ए-31 में देर रात बदमाशों ने महिला की हत्या करके फ्लैट में लूटपाट की। डीएलएफ कालोनी में संतोष कुमार अपनी (20 वर्षीय) पत्नी संतोषी और मां पद्मावती के साथ रहते हैं। वह दिल्ली में नौकरी करते हैं। देर रात फ्लैट पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए। उनकी पत्नी संतोषी का शव बाथरूम में पड़ा हुआ था और बदहवास स्थिति में उनकी मां  श्रीमती पद्मावती (70 वर्षीय) बालकनी में पड़ी थीं। कमरे में अलमारी खुली थी। उसमें रखे गहने व रुपये गायब थे। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। पता चला कि महिला की हत्या तार से गला घोंट कर की गई है। आलमारी का लाकर तोड़कर गहने व रुपये लूटे गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि संतोष के ऊपर का फ्लैट निर्माणाधीन है। उसमें विपिन और कुछ कामगार रहते हैं। कामगार अकसर पानी व अन्य सामान लेने उनके फ्लैट में आते रहते थे। रात भी कुछ कामगार उनके फ्लैट पर आए थे। उन्होंने उनकी मां को बालकनी में धक्का देकर अंदर कमरे में कुंडी लगा ली थी। संतोष को शक है कि कामगारों ने ही लूट के लिए उनकी पत्नी की हत्या की है। लूट के दौरान हुई हत्या की जानकारी होने पर कार्यवाहक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले के राजफाश और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की। उन्हें जल्द से जल्द मामले का राजफाश करने का निर्देश दिया। मुनिराज जी ने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : कैदियों से मिलने के लिए आने वालों के लिए ठंडे पानी की मशीन लगवाई

WhatsApp Image 2022 05 06 at 10.47.06 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:04 PM
bookmark
Ghaziabad: गाजियाबादः परमार्थ समिति ने श्री गणेश महोत्सव समिति के सहयोग से डासना जेल में बंद कैदियों के परिजनों के लिए पीने का ठंडा पानी उपलब्ध कराया है। इसके लिए जिला कारागार के परिसर के निकट ठंडे पानी की मशीन लगवाई गई है। मशीन का उद्घाटन एमएलसी श्रीचंद शर्मा व जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने किया। जेल अधीक्षक आलोक सिंह ने कहा कि वे उन लोगों को धन्यवाद देते हैंए जो बिना किसी लोभ के जेल में पढ़ रहे विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हैं, जेल में मेडिकल कैंप लगवाते हैं और कैदियों के परिजनों को ठंडे पानी की सुविधा उपलब्ध कराते हैं। परमार्थ समिति के चेयरमैन वी के अग्रवाल ने बताया कि संस्था का एकमात्र उददेश्य भूखे को अन्न व प्यासे को पानी उपलब्घ कराना है। संस्था के उपाध्यक्ष बी के शर्मा हनुमान ने बताया कि जेल में बंद बंदियों से मिलने के लिए आने वालों को गर्मी पीने के पानी के लिए भटकना पडे, इसके लिए ही यहां पर ठंडे पानी की मशीन लगाई गई है। अजय गुप्ता, लोकेश सिंघल, पियूष गोयल, एस एन अग्रवाल, आर एस कौशिक, अजय अग्रवाल, प्रकाश गुप्ता, जितेंद्र भटनागर, मधु गर्ग गुप्ता, श्याम सुंदर गुप्ता, तरुण चिटकारा आदि भी मौजूद थे।
अगली खबर पढ़ें

Ghaziabad News : राइजिंग स्टार में छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा

WhatsApp Image 2022 05 06 at 10.44.23 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:39 PM
bookmark
Ghaziabad : गाजियाबादः आध्यात्मिक नगर के इंमैंटेक संस्थान में वार्षिकोत्सव राइजिंग स्टार का आयोजन किया गया। समारोह में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का उदघाटन संस्थान के चेयरमैन के एस गुप्ता, कार्यकारी निदेशक डॉ पंकज ए गुप्ता, निदेशक डॉ लतिका गुप्ता व सचिव क्षितिज अग्रवाल ने किया। कार्यकारी निदेशक डॉ पंकज ए गुप्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा निखरती है और उनका आत्मविश्वास बढता है। अतः छात्र-छात्राओं को ऐसे आयोजन में अवश्य भाग लेना चाहिए। समारेाह में डांस, गायन, बिजिनस प्लान, लैन गेम्स, वॉल पेंटिंग, विजिटिंग कार्ड मेकिंग व फोटोग्राफी प्रतियोगिता हुई जिसमें सभी पाठयक्रमों के छात्र.छात्राओं ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। हिना मेेहता, डॉ दीपक सक्सेना, डॉ के के मित्तल, डॉ सुबोध कुमार, डॉ, अजयपाल सिंह, डॉ पुष्पराज सिंह आदि ने भी समारोह में योगदान दिया।